संजीव गोयनका केएल राहुल एमएस धोनी

संजीव गोयनका की फितरत में ही है कप्तानों की बेइज्जती करना, केएल राहुल से पहले एमएस धोनी के साथ भी कर चुके हैं ऐसा काम

हाल ही में लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल के साथ बुरा बर्ताव किया।

Sanjiv Goenka, KL Rahul & MS Dhoni (Photo Source: X/Twitter)

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कैप्टन केएल राहुल और उस टीम के मालिक संजीव गोयनका से जुड़ा हुआ है। दरअसल आईपीएल 2024 में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया जिसमें LSG को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल से काफी देर तक बातचीत करते हुए नजर आए। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका पता तो नहीं चल पाया लेकिन जिस तरह से दोनों के बीच बात हो रही थी उसको देखकर फैंस यही अंदाजा लगा रहे थे कि, गोयनका केएल राहुल को डांट रहे थे।

आईपीएल 2024 में संजीव गोयनका ने जिस तरह अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल के साथ दुर्वव्यहार किया है, कभी एमएस धोनी के साथ भी इसी तरह की बदतमीजी कर चुके हैं। गोयनका ने एमएस धोनी से टीम की कप्तानी तक छीन ली थी। उस समय धोनी और गोयनका के बीच क्या हुआ था चलिए हम आपको बताते हैं।

संजीव गोयनका ने एमएस धोनी को हटाया था कप्तानी से

दरअसल 2016 और 2017 दो ऐसे सीजन थे, जहां चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को बैन कर दिया गया था। ऐसे में धोनी और सीएसके का साथ छूट गया। दो टीम गई तो दो नई टीम आ गई। पुणे फ्रेंचाइजी को कोलकाता के बिजनेस टाइकून संजीव गोयनका की कंपनी न्यू राइजिंग ने खरीदा जबकि राजकोट की बोली इंटेक्स मोबाइल्स ने जीती थी। संजीव गोयनका ने धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया, लेकिन टीम 14 में से सिर्फ पांच मैच ही जीत पाई और आठ में से सातवीं पोजिशन में रही। माही भी उस सीजन 12 पारियों में सिर्फ 284 रन ही बना पाए।

2017 सीजन शुरू होने से ठीक पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि अब धोनी टीम के कप्तान नहीं होंगे, उनकी जगह स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे। दरअसल गोयनका चाहते थे कि उस सीजन में कोई युवा प्लेयर टीम की कप्तानी करे। इस बीच खबर आई कि धोनी खुद ही कप्तानी छोड़ना चाहते थे और और बतौर खिलाड़ी ही खेलना चाहते थे।

हालांकि इसके पीछे की सच्चाई क्या है यह कोई नहीं जानता। 2008 से 2015 तक सीएसके को अपनी कप्तानी में दो बार चैंपियन बना चुके माही दो चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट भी जीत चुके थे। हालांकि तब स्मिथ को कप्तान बनाने का दांव काम कर गया, इस बार टीम फाइनल तक पहुंची और खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस से सिर्फ एक रन से हार झेलनी पड़ी।

close whatsapp