भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
SA vs IND: डरबन में संजू सैमसन ने रचा इतिहास, शतक जड़ इस अविश्वसनीय उपलब्धि को किया अपने नाम
संजू सैमसन ने इस मैच में 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए।
अद्यतन - Nov 8, 2024 10:25 pm

इस समय साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच पहला टी20 मैच डरबन में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा।
संजू सैमसन ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। बता दें कि, संजू सैमसन ने इस मैच में 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। संजू सैमसन भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़े। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20 में मैच विनिंग शतक मारा था।
इस मैच में भी संजू सैमसन ने पहली गेंद से ही तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था। संजू सैमसन के अलावा अभिषेक शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रनों की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। रिंकू सिंह 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए जबकि हार्दिक पांड्या दो रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से Gerald Coetzee ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में काफी अच्छी वापसी की है और टीम इंडिया को 202 रन पर ही रोक दिया है। संजू सैमसन की बात की जाए तो यह टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 203 रन बनाने हैं
मेजबान को अगर पहले टी20 जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 203 रन बनाने होंगे। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और वो इस लक्ष्य को जरुर हासिल करना चाहेंगे।
टीम इंडिया की बात की जाए तो अगर उन्हें यह मैच जीतना है तो टीम के गेंदबाजों को आक्रामक गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल में विकेट लेने होंगे।