Sanju Samson

Sanju Samson, Century: “प्रतिभा है, उचित मौके का अभाव था”- सैमसन के शतक पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में संजू सैमसन ने लगाया शानदार शतक।

Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)
Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)

Sanju Samson; 1st International Century: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इस वक्त जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने भारत के शुरुआती दो विकेट जल्दी ही ले लिए थे।

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद संजू सैमसन इस मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए वहीं उसके बाद उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद जब केएल राहुल आउट हुए तो उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया।

इस मैच में संजू सैमसन की पारी की बात करें तो वो शुरुआत में थोड़े धीमे दिखे और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम था। लेकिन जब वो सेट हुए तब उसके बाद उन्होंने अपना स्ट्रोक प्ले शुरू किया और काफी तेजी के साथ रन बनाए। उन्होंने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह इंटरनेशनल करियर का भी पहला शतक है।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली तो वहीं तिलक वर्मा ने 52 और रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए। वहीं डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार 22 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल 21 के स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए।

गेंदबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के तरफ से सफल गेंदबाज ब्युरेन हेंड्रिक्स रहे, उन्होंने 9 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले।

Sanju Samson के शतक पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp