एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान होते ही, संजू सैमसन के फैन्स देने लगे चीफ सेलेक्टर को गालियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान होते ही, संजू सैमसन के फैन्स देने लगे चीफ सेलेक्टर को गालियां

एशिया कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान।

 (Pic Source-Twitter)
(Pic Source-Twitter)

काफी दिनों से सभी को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के ऐलान होने का इंतजार था, वहीं अब ये इंतजार खत्म हो गया है। जहां इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन टीम के ऐलान होने के साथ ही संजू सैमसन के फैन्स का पारा हाई हो गया और सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा फूट पड़ा है।

मौके को नहीं भुना पा रहे हैं संजू सैमसन

दूसरी ओर जब से पंत टीम इंडिया से बाहर हुए हैं, तब से संजू सैमसन को लगातार मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन ये खिलाड़ी उन मौकों को नहीं भुना पा रहा है, संजू हर मैच में पारी का आगाज शानदार करते हैं लेकिन उसे बड़ा नहीं बना पाते हैं। जिसका नुकसान अब उनको एशिया कप 2023 के लिए देखने को मिल रहा है।

एशिया कप 2023 की टीम आई, संजू सैमसन के लिए उदासी लाई

*एशिया कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान।
*लेकिन संजू सैमसन को नहीं मिली प्रमुख टीम में जगह।
*एशिया कप में टीम के साथ संजू बतौर Standby Player रहेंगे।
*इस फैसले पर फूटा सैमसन के फैन का गुस्सा, हुए नाराज।

संजू सैमसन के फैन्स का फूट पड़ा गुस्सा

 

 2 बड़े नामों की हो गई टीम इंडिया में वापसी

दूसरी ओर एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े नामों की वापसी हो गई है, जहां केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। तो दूसरी ओर चहल और आर अश्विन इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए हैं, वहीं तिलक वर्मा के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एशिया कप 2023 की टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह, सिराज, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगी, तो टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या रहेंगे। टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितम्बर को खेलेगी।

कुछ ऐसी होगी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp