ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
अब तो Sanju Samson का भी फूट पड़ा गु्स्सा, कप्तान रोहित पर कस ही डाला पोस्ट के जरिए तंज
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं 3 वनडे मैच।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 4:44 अपराह्न

एक बार फिर से टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज Sanju Samson का नाम सोशल मीडिया पर Trend कर रहा है, जिसका कारण है उनका टीम इंडिया में चयन नो होना। संजू ना तो एशिया कप खेले थे और ना ही वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी इस खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है और उसके बाद संजू का गुस्सा फूट पड़ा है।
लंका से अपने घर नहीं गया था ये खिलाड़ी
वहीं हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में Sanju Samson टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी गए थे, लेकिन जैसे ही केएल राहुल टीम इंडिया के साथ जुड़े। वैसे ही संजू को टीम से रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद संजू भारत ना लौटकर UAE चले गए और वहां ही संजू फिटनेस के साथ-साथ खेल पर ध्यान दे रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
Sanju Samson से नहीं हुआ कंट्रोल, सोशल मीडिया पर फूट पड़ा गुस्सा
*टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं 3 वनडे मैच।
*सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, संजू को नहीं मिली जगह।
*जिसके बाद Sanju Samson ने एक तस्वीर के साथ तंज भरा पोस्ट किया शेयर।
*संजू ने डाली बल्लेबाजी वाली तस्वीर और लिखा- मैं आगे बढ़ते रहना का फैसला लेता हूं।
टीम इंडिया में चयन ना होने पर Sanju Samson का वायरल पोस्ट
अब तो कमाल रील्स भी डालने लगा है ये खिलाड़ी
चहल के साथ भी संजू जैसा ही हुआ है
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज किए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ, वैसे ही चहल को भी निराशा हाथ लगी और स्पिन गेंदबाज का चयन भी टीम इंडिया में नहीं हुआ। इससे पहले युजी को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया था, ऐसे में देखना होगा कि क्या कभी आगे संजू और चहल को वनडे क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा या नहीं।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो