एक बार फिर संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, खिलाड़ी ने शेयर किया Cryptic पोस्ट
आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे संजू सैमसन।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 2:37 अपराह्न

स्टार भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन को एक समय ऋषभ पंत और केएल राहुल के बाद भारतीय टीम का अगला विकेटकीपर का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन इस समय वो टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। एशिया कप 2023 में ईशान किशन और केएल राहुल के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ अब टीम में उनके लिए जगह बना पाना मुश्किल हो रहा है।
गौरतलब है कि, सैमसन को न तो वर्ल्ड कप टीम में और न ही भारतीय एशियन गेम्स की टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, उन्हें वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिएचुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया है।
यहां देखें संजू सैमसन का वो पोस्ट
इस निराशा के जवाब में, सैमसन ने फेसबुक पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक मुस्कुराता हुआ इमोजी भेजा है। हालांकि इस मुश्किल वक्त में फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं, एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “भाई…आपने अब तक जो हासिल किया है उस पर गर्व करो,” और दूसरे ने उन्हें “मजबूत चैंपियन बने रहने” के लिए प्रोत्साहित किया।
सैमसन को अभी तक भारत के लिए सिर्फ 13 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है। वहां उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतकों की मदद से 390 रन बनाए हैं। सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 374 रन बनाए हैं. सैमसन लिस्ट ए के 117 मैचों में 3074 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। वे 248 टी20 मैचों में 6052 रन बना चुके हैं।
इससे पहके संजू सैमसन जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वहां उन्हें कुछ मैचों में मौका जरूर मिला था लेकिन सैमसन उन मौकों को भुना नहीं पाए। बल्ले के साथ उनका प्रदर्शन वहां बेहद ही खराब रहा था।