अगर वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहते हैं तो यह उनकी गलती होगी- Danish Kaneria का इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहते हैं तो यह उनकी गलती होगी- Danish Kaneria का इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान

Danish Kaneria ने कहा कि कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन इस सीरीज में संजू सैमसन के पास पर्याप्त मौके थे, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Danish Kaneria
Danish Kaneria. (Photo Source: Instagram)

हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला। इस सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी चयन किया गया था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें।

वहीं पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की आलोचना की है। उनका कहना है कि, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मिले मौकों का फायदा उठाने में सैमसन की असमर्थता पूरी तरह उन्हीं के कंधों पर है।

इस सीरीज में संजू सैमसन के पास पर्याप्त मौके थे, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए- दानिश कनेरिया

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि, कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन इस सीरीज में आपके पास पर्याप्त मौके थे, लेकिन आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ये उनकी अपनी गलती है। चयनकर्ताओं या किसी और को दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से उनकी गलती थी। अगर संजू सैमसन लंबे समय तक टीम से बाहर रहते हैं तो उन्हें खुद को दोषी मानना चाहिए।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के होते हुए आप मुकेश कुमार को नहीं खिला सकते, क्योंकि दोनों का पेस एक समान है। उमरान मलिक (Umran Malik) बहुत तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं। क्या यह बेहतर नहीं होता कि भारत उमरान को इस सीरीज के सभी मैचों में आजमाता? इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा होता।

बता दें संजू सैमसन वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे वनडे में 51 रन की शानदार पारी खेलने में सफल रहे, लेकिन बाद के तीन टी-20 मैचों में उनके फॉर्म में बड़ी गिरावट देखने को मिली और तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 32 रन बनाए। अब वहीं भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। जिसपर सभी की निगाहें रहने वाली है।

यहां पढ़ें: आयरलैंड बनाम भारत 2023: जाने आगामी सीरीज के बारे में सब कुछ

close whatsapp