बड़ी खबर! बल्लेबाज संजू सैमसन ने क्रिकेट छोड़, दूसरे खेल से जोड़ा अपना नाता - क्रिकट्रैकर हिंदी

बड़ी खबर! बल्लेबाज संजू सैमसन ने क्रिकेट छोड़, दूसरे खेल से जोड़ा अपना नाता

इंस्टाग्राम पर लगातार नई-नई स्टोरी शेयर कर रहे हैं संजू।

Sanju Samson With His Father And Brother (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson With His Father And Brother (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन को फैन्स क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार देते हैं, वहीं ये खिलाड़ी भी फैन्स के लिए हर दिन कोई ना कोई पोस्ट या फिर इंस्टा स्टोरी शेयर करता ही रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां संजू की नई इंस्टा स्टोरी हद से ज्यादा ही वायरल हो गई।

संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिलना मुश्किल

जल्द ही टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होने वाला है, जहा टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी और इसी सीरीज के लिए संजू सैमसन भी टीम में शामिल हैं। संजू के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन को भी चुना गया है, जिसके बाद संजू की जगह ईशान किशन को पहले मौका दिया जा सकता है वनडे मैचों में।

नए गेम में हो गई संजू सैमसन की एंट्री!

*इंस्टाग्राम पर लगातार नई-नई स्टोरी शेयर कर रहे हैं संजू।
*फिर से संजू सैमसन ने फैन्स को इंस्टा स्टोरी पर दी नई अपडेट।
*जहां इस बार की इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में भाई और पिता के साथ दिखे संजू।
*भाई और पिता के साथ फुटबॉल खेल रहे थे बल्लेबाज संजू सैमसन।

अपने पिता और भाई के साथ संजू सैमसन की नई इंस्टाग्राम स्टोरी

Sanju Samson With His Father And Brother (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson With His Father And Brother (Image Credit- Instagram)

कुछ दिनों पहले वाइफ के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर की थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu (@charulatha_remesh)

आखिरी बार टीम इंडिया से खेलते हुए चोटिल हो गए थे संजू

IPL 2023 के बाद संजू क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आए हैं, वहीं IPL से पहले संजू टीम इंडिया के लिए 2023 के शुरूआत में लंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन इस टी20 सीरीज को भी संजू पूरी नहीं खेल पाए थे और घुटने में लगी चोट के कारण बीच सीरीज से ही बाहर हो गए थे। जिसके बाद IPL 2023 के जरिए उन्होंने मैदान पर वापसी की थी, जहां उन्होंने इस बार भी राजस्थान टीम की कप्तानी की थी।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp