आज फूट-फूट कर रो पड़े होंगे संजू सैमसन, Ajit Agarkar ने पल भर में खत्म कर दिया वनडे करियर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज फूट-फूट कर रो पड़े होंगे संजू सैमसन, Ajit Agarkar ने पल भर में खत्म कर दिया वनडे करियर

वर्ल्ड कप 2023 के लिए Ajit Agarkar  ने किया टीम इंडिया का ऐलान।

Sanju Samson And Ajit Agarkar (Image Source: BCCI/ICC)
Sanju Samson And Ajit Agarkar (Image Source: BCCI/ICC)

जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट या सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होता है, तो संजू सैमसन का नाम काफी Trend करता है सोशल मीडिया पर। अगर उनका चयन हो जाता है को फैन्स अपनी खुशी Twitter पर दिखाते हैं, वहीं दूसरी अगर संजू को नहीं चुना जाता है तो वो ही फैन्स BCCI को गालियां देना शुरू कर देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए हो गया टीम इंडिया का ऐलान

जी हां, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया, जहां इसका ऐलान श्रीलंका से किया गया है। टीम का ऐलान खुद चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने किया और इस दौरान मीडिया के सामने कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। कप्तान रोहित से कुछ तीखे सवाल भी पूछे गए, जिसका उन्होंने खरा-खरा जवाब दिया।

Ajit Agarkar की क्या दुश्मनी है संजू सैमसन से?

*वर्ल्ड कप 2023 के लिए Ajit Agarkar  ने किया टीम इंडिया का ऐलान।
*संजू सैमसन का वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी नहीं हुआ टीम इंडिया में चयन।
*वहीं अब सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है संजू के फैन्स का गुस्सा।
*एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी गए हैं सैमसन।

संजू सैमसन को ना चुने जाने पर फैन्स का कुछ ऐसा है रिएक्शन

ये टीम इंडिया उतरेगी वर्ल्ड कप 2023 खेलने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर होंगे 2 विकल्प

दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर 2 विकल्प होंगे, पहला नाम केएल राहुल का होगा और वो पूरी तरह फिट हैं। वहीं दूसरा नाम ईशान किशन का होगा, जो लगातार विकेट के आगे और विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव का चयन कुछ फैन्स को हजम नहीं हो रहा है, जिसका कारण है वनडे प्रारूप में सूर्य का बेहद ही खराब प्रदर्शन और उसके बाद भी उनको लगातार मौके मिल रहे हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज