दक्षिण अफ्रीका विकेट पर संजू सैमसन काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे: एबी डी विलियर्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका विकेट पर संजू सैमसन काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे: एबी डी विलियर्स

एबी डी विलियर्स ने संजू सैमसन की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि मेजबान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।

AB De Villiers and Sanju Samson (Pic Source-Twitter)
AB De Villiers and Sanju Samson (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। बता दें, संजू सैमसन को अभी तक वनडे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन जितने भी मिले हैं उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने संजू सैमसन की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि मेजबान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। संजू सैमसन ने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 13 मुकाबले में 55 के ऊपर के औसत से 390 रन बनाए हैं। उन्होंने 104 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक भी जड़े हैं।

एबी डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह देखकर अच्छा लग रहा है कि संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के विकेट पर काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। जब संजू बल्लेबाजी करते हैं तब वो हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के विकेट पर उछाल भी देखने को मिलती है और उन्हें यहां काफी मजा आने वाला है। मुझे पूरा भरोसा है कि संजू सैमसंग विकेटकीपिंग भी काफी अच्छी करेंगे।’

लिमिटेड ओवर्स सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

बता दें, वनडे और टी-20 प्रारूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है और यह दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

वनडे सीरीज की बात की जाए तो पहला मैच 17 दिसंबर को Johannesburg में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 दिसंबर को और तीसरा 21 दिसंबर को होगा। देखना यह है कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी इस दौरे में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए