बल्लेबाज शुभमन गिल ने इन दिनों 'सारा' का 'सारा' ध्यान कहां लगा रखा है अपना? - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाज शुभमन गिल ने इन दिनों ‘सारा’ का ‘सारा’ ध्यान कहां लगा रखा है अपना?

Sara Tendulkar से कई बार जुड़ चुका है शुभमन गिल का नाम।

Shubman Gill And Sara Tendulkar (Image Credit- Instagram)
Shubman Gill And Sara Tendulkar (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल एशिया कप 2023 में अपना जलवा दिखा रहे हैं, जहां ये युवा खिलाड़ी मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं गिल ये सुर्खियां सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बटोर रहे हैं और उनका नाम अब हर कमेंट बॉक्स में देखने को मिल रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ हीरो, लंका के खिलाफ जीरो

दूसरी ओर टीम इंडिया एशिया कप 2023 में अपने सुपर-4 के मैच खेल रही है, जहां पाकिस्तान के खिलाफ इस बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक लगाया था। लेकिन आज लंका के खिलाफ गिल का बल्ला बुरी तरह फेल हो गया है, जहां श्रीलंका के खिलाफ शुभमन के बल्ले से सिर्फ 19 रन ही निकले और साथ ही बाकी के बल्लेबाज भी आज खास कमाल नहीं कर पाए।

‘सारा’ सोशल मीडिया शुभमन गिल के नाम से भरा हुआ है

*Sara Tendulkar से कई बार जुड़ चुका है शुभमन गिल का नाम।
*पहले एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते थे सारा और गिल।
*हाल ही में Sara Tendulkar ने इंस्टा पर एक रील की थी शेयर।
*इस रील के कमेंट बॉक्स को फैन्स ने भर दिया है गिल के नाम से।

इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में हर जगह है शुभमन गिल का नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

पाक के खिलाफ जीत के बाद बल्लेबाज का सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

लंका के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई फेल

वहीं आज टीम इंडिया सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ अपना मैच खेल रही है, जहां रोहित की सेना ने पहले बल्लेबाजी की थी और वो फैसला टीम के हक में नहीं गया। दूसरी ओर बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था, साथ ही खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 213 बनाकर ऑल आउट हो गई है और विरोधी टीम को 214 रनों का टारगेट मिला है। लंका के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला जहां हिटमैन ने अर्धशतक लगाया, तो ईशान किशन ने 33 रन बनाए और कल शतक लगाने वाले केएल राहुल आज 39 रनों पर आउट हो गए।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड