OMG! सारा तेंदुलकर अब शुभमन गिल के बाद किसे डेट कर रही हैं?
सारा तेंदुलकर ने लगाई एक अलग ही इंस्टाग्राम स्टोरी।
अद्यतन - दिसम्बर 17, 2021 1:43 अपराह्न

सचिन तेंदुलकर की बेटी यानी की सारा तेंदुलकर का सोशल मीडिया पर अलग ही जलवा है, जहां सारा की तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आते हैं और कमेंट के तो क्या ही कहने। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सारा की तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन अब उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है और इसे लेकर हर कोई बात कर रहा है।
सारा तेंदुलकर की इंस्टा स्टोरी ने बवाल मचा दिया है
कुछ समय तक सारा तेंदुलकर और टीम इंडिया के सबसे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की डेटिंग की खबरों ने काफी तूल पकड़ा था, जहां दोनों एक-दूसरी की पोस्ट पर काफी कमेंट करते रहते थे। लेकिन अब शायद दोनों अपने-अपने कामों में फोकस हो चुके हैं, इस बीच सारा एक बार फिर खबरों में धूम मचा रही हैं। जिसका कारण बना है उनकी एक तस्वीर, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है।
*सारा तेंदुलकर ने लगाई एक अलग ही इंस्टाग्राम स्टोरी।
*फेमस सिंगर कनिका कपूर ने पकड़ा था तस्वीर में सारा का हाथ।
*साथ ही इस तस्वीर में सारा ने अंग्रेजी में लिखा- डेट नाइट।
*काले रंग के लिबाज में नजर आ रही हैं सारा तेंदुलकर।
इंस्टा स्टोरी पर एक नजर

सोशल मीडिया पर सारा का स्वैग है
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सारा का स्वैग ही अलग है, खासकर इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों को सबसे ज्यादा ही पसंद किया जाता है। वहीं सारा ने अपनी पढ़ाई लंदन से की है और लंदन सहित दुनियाभर में सारा घूमी है, वहीं उनकी रील्स को भी लाखों लोग देखते हैं और पसंद भी करते हैं। लेकिन सारा ने अभी तक कुछ ज्यादा इंस्टा रील्स अपने इंस्टा पर साझा नहीं की है।
*सारा के इंस्टाग्राम पर है 1.6 मिलियन फॉलोवर।
*5-6 दिन के अंतराल में तस्वीर साझा करती हैं सचिन की बेटी।
*सारा ने अपने बायो में कर रखा है मुंबई और लंदन का जिक्र।
*447 लोगों को फॉलो करती हैं इंस्टा पर सारा।