अर्जुन को नहीं मिला IPL में डेब्यू का मौका तो सारा तेंदुलकर ने गुस्से में पोस्ट कर दिया ये वीडियो! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्जुन को नहीं मिला IPL में डेब्यू का मौका तो सारा तेंदुलकर ने गुस्से में पोस्ट कर दिया ये वीडियो!

मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था।

Arjun Tendulkar & Sara Tendulkar (Image Credit- Twitter)
Arjun Tendulkar & Sara Tendulkar (Image Credit- Twitter)

मुंबई इंडियंस ने शनिवार (21 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल 2022 में अपने सीजन का अंत किया। मुंबई ने इस सीजन में अपने स्क्वॉड से 22 खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इन तीन खिलाड़ियों में से एक नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी था।

पिछले साल भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे अर्जुन को इस साल भी एमआई ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। हालांकि आखिरी लीग मैच में जहां मुंबई के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था, फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वहां अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

नहीं मिला अर्जुन तेंदुलकर को मौका तो निराश दिखीं सारा

अपने आखिरी लीग मैच में भी मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल नहीं किया। इसके बाद बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज को बाउंड्री से ही खिलाड़ियों की मदद करते हुए देखे गए।

इस बीच दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान ही अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर भी  स्टेडियम में मौजूद थी और उन्होंने बीच मैच में ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। अपने भाई अर्जुन के आईपीएल 2022 में भी एक भी मैच नहीं खेलते हुए देख शायद वो भी निराश दिखीं। इसके बाद उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो बनाकर उसमें बॉलीवुड मूवी ‘गली बॉय’ का गाना ‘अपना टाइम आएगा’ के साथ पोस्ट किया।

यहां देखिए सारा तेंदुलकर का वो पोस्ट

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

मुंबई इंडियंस ने आखिरी मैच में अपनी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को तोड़ दिया और वे हार के बाद लीग से बाहर हो गए थे। हालांकि, मुंबई के इस जीत का जश्न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया, क्योंकि दिल्ली के मैच हारने के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही।

close whatsapp