सरफराज और डुप्लेसिस का अनोखा कारनामा, हम किसी से कम नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

सरफराज और डुप्लेसिस का अनोखा कारनामा, हम किसी से कम नहीं

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने भले टॉस जीता हो, लेकिन मैच गंवा दिया। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया।

Chennai Super Kings player Faf du Plessis, Mark Wood, and David Willey during a practice session in Mohali. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

गेंदबाजों का इस टेस्ट मैच में बोलबाला रहा। पाकिस्तान ने पहली पारी में 181 रन और दूसरी में 190 रन बनाए। यानी कि दोनों पारियों में दो सौ का आंकड़ा भी पाकिस्तानी बल्लेबाज पार नहीं कर पाए।

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 223 रन बनाए और दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 151 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजों के कमाल के आगे साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के कप्तान की एक नहीं चली और दोनों ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद से न पहली पारी में खाता खुला और न ही दूसरी पारी में। यानी क‍ि उन्होंने दोनों पारियों में शून्य बनाया। भला साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस कैसे पीछे रहते। इन्होंने भी मेजबानी निभाते हुए दोनों पारियों में अंडा बनाया। बड़ा ही अनोखा कीर्तिमान बना। दोनों टीमों के कप्तानों ने दोनों पारियों में शून्य बनाया। बरसों-बरस में ऐसा रिकॉर्ड बनता है।

close whatsapp