पाकिस्तान पहुंचते ही शोएब अख्तर पर भड़के सरफराज अहमद, लगाया यह गंभीर आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान पहुंचते ही शोएब अख्तर पर भड़के सरफराज अहमद, लगाया यह गंभीर आरोप

Sarfraz Ahmed gestures as he arrives at home in Karachi (Photo by ASIF HASSAN / AFP)
Sarfraz Ahmed gestures as he arrives at home in Karachi (Photo by ASIF HASSAN / AFP)

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में छोड़कर मंगलवार को घर लौट गए। आईसीसी द्वारा एंडिल फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी करने पर उन्हें चार मैचों के लिए निलंबित करने के बाद पीसीबी ने उन्हें वापस पाकिस्तान बुलवा लिया। बहरहाल कराची एयरपोर्ट पर उतरते ही सरफराज ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर पर जमकर भड़ास निकाली और इस मामले में निजी हमले करने का आरोप लगाया।

शोएब ने क्या कहा था : इस घटना के सामने आते ही, शोएब अख्तर ने सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान को लताड़ा था। उन्होंने कहा था कि सरफराज को इस व्यवहार के लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए जो उनके  साथ ही देश पर भी हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।

अख्तर ने कहा था कि यह एक पाकिस्तानी के रूप में बिल्कुल अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि उन्होंने (सरफराज) ने यह गलती माहौल में रमकर कर दी, लेकिन उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

क्या बोले सरफराज : हालांकि सरफराज को अपनी गलती का अहसास है और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से फेहलुकवायो से मिलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने ट्‍विटर पर भी खेद जताते हुए कहा कि मेरे किसी को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।

31 वर्षीय सरफराज अहमद शोएब अख्तर की टिप्पणियों से खासे नाराज हैं। पाक पेशन के अनुसार, जब सरफराज से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शोएब ने सिर्फ मेरी आलोचना नहीं की बल्कि मुझ पर निजी हमला किया।

सरफराज ने इस मामले को ठीक से संभालने के लिए पीसीबी को शुक्रिया कहा। उन्हें घर वापस बुलाने पर भी सरफराज को पीसीबी से कोई शिकायत नहीं है। सरफराज प्रतिबंध के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी 20 खेलने के लिए पात्र थे लेकिन बोर्ड ने उन्हें वापस घर बुलाना ही बेहतर समझा।

पाकिस्तान के कप्तान अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते दिखाई देंगे, जहां वह क्वेटा ग्लेडिएटर्स का नेतृत्व करेंगे।

close whatsapp