सरफराज अहमद भूले तमीज, ट्वीट कर सलमान बट को बोला मैच फिक्सर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सरफराज अहमद भूले तमीज, ट्वीट कर सलमान बट को बोला मैच फिक्सर

सरफराज अहमद के रवैये को सलमान बट ने यूट्यूब चैनल पर बताया था गलत।

Salman Butt and Sarfaraz Ahmed. (Photo Source: Getty Images)
Salman Butt and Sarfaraz Ahmed. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट में हर दिन के साथ कोई ना कोई नया विवाद सामने आता ही रहता है, इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से जुड़ा एक नया विवाद निकलकर सामने आ रहा है। जो सोशल मीडिया के साथ-साथ पाकिस्तान के क्रिकेट जगत में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, साथ इसे लेकर सरफराज अहमद की तेजी से आलोचना हो रही है। वहीं सरफराज के इस विवाद में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट पर निशाना साधा है।

सरफराज अहमद ने सलमान बट की इज्जत का किया फालूदा

पाकिस्तान टीम के लिए एक समय पर सरफराज अहमद सबसे सफल कप्तान थे, उनकी कप्तानी में टीम ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हराकर एक नया इतिहास रचा था। लेकिन इसके बाद उनकी चमक फीकी पड़ती गई और फिर उन्हें कप्तानी से हटाने के साथ-साथ टीम से भी बाहर कर दिया गया। वहीं अब पाकिस्तान सुपर लीग में सरफराज अहमद क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कप्तान है और पिछले कुछ मैचों के दौरान सरफराज थोड़े गुस्से में दिखे थे। जिसे लेकर सलमान बट का बयान आया था और उसी को लेकर सरफराज ने निशानाा साध दिया।

*सरफराज अहमद के रवैये को सलमान बट ने यूट्यूब चैनल पर बताया था गलत।
*इस लेकर सरफराज गुस्सा हो गए और ट्विटर पर बट के खिलाफ लिखा दिया।
*सरफराज अहमद ने अपने इस ट्वीट में सलमान की मैच फिक्सिंग वाली बात उठाई।
*वहीं अब काफी तेजी से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ये ट्वीट हर जगह वायरल हो रहा है।

सलमान बट के खिलाफ किया गया ट्वीट

क्या किया था सलमान बट ने ऐसा?

दरअसल, साल 2010 में जब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी, उस वक्त स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा हुआ था। जिसमें उस समय के पाक टीम के कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर का नाम सामने आया था, साथ बाद में तीनों को दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद सभी पर बैन लग गया था, वहीं बैन खत्म होने के बाद सिर्फ आमिर ही पाक टीम के लिए वापस खेल पाए थे। तो सलमान बट अब अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं और क्रिकेट के मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।

close whatsapp