बाबर आजम

World Cup 2023: बहुत जल्द छीन ली जाएगी बाबर आजम की कप्तानी, इन तीन प्लेयर्स को मिल सकती है जिम्मेदारी

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में रहा निराशाजनक।

Babar Azam (Photo Source: Getty Images)
Babar Azam (Photo Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का अभियान अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से लगातार पिछले तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद लगातार बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा है कि बाबर आजम कप्तानी करने के लायक नहीं हैं।

इसी बीच इंडिया टुडे में एक बड़ा दावा किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मौजूदा वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम के संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहा है।

छीन ली जाएगी बाबर आजम की कप्तानी

दरअसल पाकिस्तान ने अपना पिछला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में बाबर आजम ने कुछ ऐसे फैसले लिए थे जिसको देखकर हर कोई हैरान था। इस बीच इंडिया टुडे के हवाले से एक करीबी सूत्र ने कहा है कि, “पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर एक मैच जीतने होंगे और यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। तो बाबर के पास कप्तान के रूप में बने रहने का कोई मौका होगा और तब भी उसे केवल लाल गेंद क्रिकेट में कप्तानी दो जाएगी।”

अगर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तभी बाबर आजम कप्तान के रूप में बने रहेंगे। सूत्र ने आगे कहा कि, “बाबर के लिए यह खत्म हो गया है क्योंकि उन्हें कप्तान के रूप में बेलगाम शक्ति और अधिकार दिए गए हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी टीम में हमेशा उनकी पसंद के खिलाड़ी रहे हैं।

उनके अधिकार को कम करने का कभी कोई प्रयास नहीं किया गया है और इसलिए अब उन्हें और उनकी कप्तानी को एशिया कप और वर्ल्ड कप में मिली हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

अंत में सूत्र ने यह भी कहा कि, “इस बात की पूरी संभावना है कि जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर और वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए रवाना होगा तो उसके पास एक नया कोचिंग स्टाफ और कप्तान होगा। सरफराज को टेस्ट और वनडे में कप्तानी की मंजूरी मिल सकती है। फिर से शाहीन को टी20 कप्तान बनने का मौका मिल सकता है।”

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की वापसी के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतजार

close whatsapp