इधर फैन्स पर चढ़ा है IPL का बुखार, उधर गांव में Sarfaraz Khan ले रहे हैं पिता से बल्लेबाजी की क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

इधर फैन्स पर चढ़ा है IPL का बुखार, उधर गांव में Sarfaraz Khan ले रहे हैं पिता से बल्लेबाजी की क्लास

बल्लेबाज Sarfaraz Khan नहीं हैं IPL में किसी भी टीम का हिस्सा।

Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस बार Sarfaraz Khan आपको ये लीग खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। 2024 के लिए किसी भी टीम ने सरफराज को नहीं खरीदा था, उसके बाद भी ये खिलाड़ी निराश नहीं है और अपने पिता के साथ गांव में अभ्यास कर रहा है।

आखिरी बार किस टीम में थे Sarfaraz Khan?

IPL में Sarfaraz Khan आखिरी बार दिल्ली टीम का हिस्सा थे, लेकिन दिल्ली टीम के लिए युवा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था और फिर उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। इससे पहले सरफराज ने RCB और पंजाब टीम से कई सालों तक IPL खेला है, एक समय तो RCB टीम में विराट कोहली भी सरफराज की बल्लेबाजी देख उनके फैन हो गए थे।

Sarfaraz Khan अपने गांव में कर रहे हैं खास तैयारी

*बल्लेबाज सरफराज खान नहीं हैं IPL में किसी भी टीम का हिस्सा।
*ऐसे में सरफराज भाई और पिता के साथ चले गए अपने गांव आजमगढ़।
*जहां वो नेट्स में भाई मुशीर के साथ बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए आए नजर।
*जहां सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी का सेशन फैन्स को इंस्टा लाइव पर दिखाया।

ये तस्वीरें ली गई है Sarfaraz Khan के इंस्टा लाइव से

Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बल्लेबाज का इंस्टा पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा खबरों में रहा था ये खिलाड़ी

भले ही सरफराज खान ने टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है, लेकिन उससे पहले ये बल्लेबाज अपने मोटापे को लेकर काफी ज्यादा खबरों में रहा था। जहां हर कोई सरफराज को वजन कम करने के लिए बोलता था, लेकिन सुनील गावस्कर का कहना था कि खिलाड़ी को उसके खेल से पहचाना जाता है ना की वजन से। सरफराज ने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया था, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे और आगे के मैचों में तेज बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके को ही बदल दिया था।

close whatsapp