रणजी ट्रॉफी 2022-23: सरफराज खान ने सिद्धू मूसेवाला की तरह शतक का जश्न मनाकर भारतीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2022-23: सरफराज खान ने सिद्धू मूसेवाला की तरह शतक का जश्न मनाकर भारतीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

सरफराज खान ने जारी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में तीसरा शतक लगाया और इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के जमाए।

Sarfaraz Khan and Sidhu Moosewala (Image Source: BCCI Domestic Twitter Screengrab/Twitter)
Sarfaraz Khan and Sidhu Moosewala (Image Source: BCCI Domestic Twitter Screengrab/Twitter)

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में पिछले तीन सालों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में असफल रहे।

भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा एक बार फिर से नजरअंदाज किए जाने के बाद सरफराज मायूस जरूर थे, लेकिन उन्होंने खुद को मानसिक रूप से प्रभावित नहीं होने दिया, और जारी रणजी ट्रॉफी 2022-23 में एक और शानदार शतक लगाकर उन्हें करारा जवाब दिया।

सरफराज खान ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 मैच के पहले दिन 155 गेंदों पर 125 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई को पहली पारी में 293 रन पोस्ट करने में मदद की। यह 25-वर्षीय बल्लेबाज का जारी सीजन में तीसरा शतक था, और इस दौरान उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 16 चौके और 4 छक्के जमाए। इस बीच, दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, उन्होंने बेहद आक्रामक अंदाज में इसका जश्न मनाया।

सरफराज खान ने सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि

सरफराज ने शतक पूरा करते ही तेजी से गरजते हुए दौड़ लगाई और फिर दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर साझा वीडियो में सरफराज को पहले थाई-फाइव और फिर आसमान की ओर उंगली दिखाते हुए देखा जा सकता है।

आपको बता दें, सरफराज खान ने अपने करियर में कई बार इस तरह से जश्न मनाया है। यह धीरे-धीरे उनके हर महत्वपूर्ण शतक के बाद उनका सिग्नेचर स्टाइल बनता जा रहा है। जब मुंबई के बल्लेबाज से इसके पीछे के कारण के बारे में पूछा गया, तो क्रिकेटर ने बताया यह सिद्धू मूसेवाला के लिए है।

सरफराज खान ने कहा, ‘यह सिद्धू मूसेवाला के लिए था। मुझे उनके गाने बहुत पसंद हैं, और ज्यादातर मैं और हमारे स्टंपर हार्दिक तमोरे उनके गाने सुनते हैं। मैंने पहले भी एक मैच के दौरान सिद्धू मूसेवाला की याद में इसी तरह का जश्न मनाया था, लेकिन तब हॉटस्टार ने इसे नहीं दिखाया था। इसलिए मैंने फैसला किया था कि एक बार जब मैं एक और शतक बना लूंगा, तो मैं इस जश्न को दोहराऊंगा।’

close whatsapp