बेगम संग धर्मशाला पहुंचे Sarfaraz Khan, फिर से इंग्लिश गेंदबाजों को दिन में दिखाएंगे तारे - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेगम संग धर्मशाला पहुंचे Sarfaraz Khan, फिर से इंग्लिश गेंदबाजों को दिन में दिखाएंगे तारे

धर्मशाला में 7 मार्च से होगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच।

Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)

काफी समय से बल्लेबाज Sarfaraz Khan को लेकर बात हो रही थी और हर कोई उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ देखना चाहता था, जिसके बाद सरफराज का ये सपना पूरा भी हुआ। साथ ही इस खिलाड़ी ने खुद को पहले ही मैच में साबित कर दिखाया और राजकोट के मैदान पर राज कर लिया, जिसके बाद सरफराज आखिरी टेस्ट मैच के लिए उत्साह से लबरेज हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्यों नहीं है Sarfaraz Khan का नाम?

कुछ समय पहले ही BCCI ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, जिसमें 3 टेस्ट खेलने वाले रजत पाटीदार काम शामिल है। लेकिन Sarfaraz Khan और ध्रुव जुरेल का नाम नहीं है, दरअसल, बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने के लिए खिलाड़ी को टीम इंडिया से कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या फिर 10 टी20 मैच खेले हुए होने चाहिए। उसके बाद ही कॉन्ट्रैक्ट में नाम जोड़ा जाता है, ऐसे में जुरेल और सरफराज धर्मशाला टेस्ट भी खेल लेते हैं तो उनका नाम भी कॉन्ट्रैक्ट में आ जाएगा। दूसरी सरफराज ने पहले टेस्ट में 62 और 68 रन बनाए, वहीं  रांची टेस्ट मैच में वो सिर्फ 14 रन रन बना पाए पहली पारी मे और दूसरी पारी में उनका खाता नहीं खुला। ऐसे में धर्मशाला में ये बल्लेबाज खुद को फिर से साबित करना चाहेगा।

धर्मशाला में खेलने के लिए उत्साहित हैं Sarfaraz Khan

*धर्मशाला में 7 मार्च से होगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच।
*सीरीज के इस आखिरी टेस्ट मैच के लिए बल्लेबाज Sarfaraz पहुंचे धर्मशाला।
*सरफराज खान ने फ्लाइट और एयरपोर्ट की तस्वीर लगाई इंस्टा स्टोरी पर।
*जहां इन तस्वीरों में उनकी वाइफ भी थी उनके साथ में मौजूद।

एक नजर Sarfaraz Khan की नई इंस्टा स्टोरी पर

Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)

ये पल हमेशा याद रहेगा बल्लेबाज को

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल,आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार,आकाश दीप।

close whatsapp