6 लाख से सीधे 15 लाख.... - भारत के लिए डेब्यू करने के बाद सरफराज खान को इस मामले में लाखों का फायदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

6 लाख से सीधे 15 लाख…. – भारत के लिए डेब्यू करने के बाद सरफराज खान को इस मामले में लाखों का फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने में सफल रहे थे सरफराज

Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)
Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। भारत ने इंग्लैंड को अपनी मेजबानी में टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया था। तो वहीं इस सीरीज के दौरान भारत की ओर से कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला था। इन युवा खिलाड़ियों में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल है।

हालांकि, इन सब खिलाड़ियों में सरफराज खान का डेब्यू काफी ज्यादा यादगार होने के साथ चर्चा का विषय भी बना था। तो वहीं अब टीम इंडिया की ओर से टेस्ट डेब्यू के बाद सरफराज खान ने बड़ा बयान दिया है। सरफराज ने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया पर फाॅलोअर्स के मामले में लाखों का फायदा पहुंचा है।

सरफराज खान को हुआ लाखों का फायदा

बता दें कि भारत के लिए डेब्यू को लेकर नई दिल्ली में हुए इंडिया टुडे काॅन्क्लेव 2024 में सरफराज ने कहा- पिछले 4 साल से इंस्टाग्राम पर मेरे 600-700k फॉलोअर्स थे। भारत के लिए खेलने के बाद अचानक ये 15 लाख हो गए। यह अच्छी बात है। यानि कि भारत के लिए डेब्यू करने के बाद सरफराज को लगभग 8 लाख फाॅलोअर्स का फायदा पहुंचा है।

दूसरी ओर, आपको इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें, तो उन्होंने राजकोट में हुए डेब्यू टेस्ट मैच में 62 और 68* रनों की पारियां खेली थी। तो वहीं रांची में हुई तीसरे टेस्ट मैच में 14 और 0 और धर्मशाला में हुए पांचवें टेस्ट मैच में 56 रनों की पारी खेली थी।

इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज ने खेले गए तीन मैचों में 50 की औसत और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 200 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद वह सेलेक्टर्स की नजरों में अपने प्रदर्शन से जाहिर तौर पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे होंगे।

साथ ही बता दें कि आईपीएल 2023 में सरफराज दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि वह किस टीम की ओर से आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp