Sarfaraz Khan ने सुनील गावस्कर को क्यों बोला 'Sorry'...?

सरफराज खान ने सुनील गावस्कर को क्यों बोला ‘Sorry’…? जानें क्या है पूरा मामला

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।

Sarfaraz Khan & Sunil Gavaskar (Photo Source: X/Twitter)
Sarfaraz Khan & Sunil Gavaskar (Photo Source: X/Twitter)

Sarfaraz Khan says ‘sorry’ to Sunil Gavaskar: धर्मशाला टेस्ट मैच में एक इनिंग और 64 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया था। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था। 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में सरफराज खान ने भारत के लिए 200 रन बनाए। धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में सरफराज खान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन खराब शॉट सलेक्शन के चलते 56 रन पर विकेट गंवा बैठे।

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के खराब शॉट सलेक्शन से काफी ज्यादा नाराज थे। जिसके बाद सरफराज खान ने अपने खराब शॉट सलेक्शन के लिए सुनील गावस्कर से माफी मांगी थी।

कमेंट्री करते वक्त बहुत गुस्सा हो गए थे सुनील गावस्कर

धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन के बाद सुनील गावस्कर ने सरफराज खान से टेस्ट क्रिकेट में शॉट सलेक्शन के महत्व को लेकर बातचीत की थी। लेकिन सरफराज खराब शॉट सलेक्शन के चलते ही आउट हो गए। जिसके चलते सुनील गावस्कर नाराज हो गए थे।

सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा था, ‘गेंद ऊपर पिच हुई थी, यह उस शॉट के लिए पर्याप्त छोटी नहीं थी। मेरा मतलब है कि आप टी-ब्रेक के बाद पहली गेंद खेल रहे हैं। अपने आप को थोड़ा समय दें। डॉन ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था, ‘मैं जिस भी गेंद का सामना करता हूं, भले ही मैं 200 पर हूं, मुझे लगता है कि मैं 0 पर हूं।’ और यहां (सरफराज) सेशन की पहली गेंद पर ऐसा शॉट खेल रहे हैं।”

मैं गलती दोबारा नहीं करूंगा- सरफराज खान

खराब शॉट सलेक्शन के चलते आउट होने के बाद सरफराज खान  (Sarfaraz Khan) ने सुनील गावस्कर से माफी मांगी, और कहा था कि वह ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे। शिवम भाटिया भी सरफराज खान और सुनील गावस्कर के बीच धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन हुई मीटिंग के दौरान दोनों के साथ मौजूद थे। सरफराज खान ने आउट होने के बाद शिवम भाटिया से बातचीत की थी।

शिवम भाटिया ने बताया, ‘सुनील उनसे कह रहे थे कि सबसे अहम चीज शॉट्स का चयन है, जो बहुत जरुरी है। उनसे करीब 45 मिनट तक बात होती रही। फिर मैच में टी-ब्रेक के तुरंत बाद वह एक बेहद बेवकूफी भरे शॉट पर आउट हो गए। सुनील काफी गुस्से में थे और उन्होंने कमेंट्री के दौरान पूछा कि वह क्या कर रहे हैं। अगले दिन, सरफराज फिर मेरे साथ थे और बोले, ‘सर, प्लीज आप मिस्टर. गावस्कर को सॉरी बोल दीजिएगा – मुझसे गलती हो गई! मैं वह गलती दोबारा नहीं करूंगा।’

close whatsapp