'मेरी तरह सूर्या को भी इंतजार करना पड़ा था' टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर बोले सरफराज खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरी तरह सूर्या को भी इंतजार करना पड़ा था’ टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर बोले सरफराज खान

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव का चुना जाना कुछ क्रिकेट फैंस को रास नहीं आया है।

Sarfaraz Khan and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
Sarfaraz Khan and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

पिछले दो सालों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को अभी भी टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है। तो वहीं अब सरफराज खान ने नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा है कि उन्हें भी जल्दी मौका नहीं मिला था, लेकिन मौका मिलने के बाद उन्होंने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया।

बता दें कि पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका आखिर क्यों नहीं मिल रहा है?

तो वहीं इस चर्चा में आग में घी डालने का काम तब हुआ जब 9 फरवरी से शुरू हो रही बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के लिए सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव का भारतीय टेस्ट टीम में चयन हुआ। तो वहीं इस मसले पर फैंस व क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रखते हुए नजर आए। लेकिन दूसरी तरफ अब खुद सरफराज खान ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है।

सरफराज खान ने अपने चयन को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि खेल पत्रकार विमल कुमार के साथ एक इंटरव्यू में सरफराज खान ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सरफराज खान ने कहा, सूर्या मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। जब कभी हम एक टीम में होते हैं तो हम एक साथ काफी समय बिताते हैं। मैं उससे बहुत कुछ सीखता हूं। हां, उसे इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब वह अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।

सरफराज ने आगे कहा, मैं अब केवल कड़ी मेहनत पर ध्यान दे रहा हूं। मैं ज्यादा मेहनत करने में विश्वास रखता हूं। मैं अभी जो कुछ भी कर रहा हूं, उसे जारी रखना चाहता हूं। जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो मैं वही करना चाहता हूं, जैसा मैनें पिछले दो सालों में किया है। मैं ग्राउंड से जुड़ा हुआ इंसान हूं। मैं काफी प्रैक्टिस करता हूं, इसलिए अपनी फाॅर्म को दोहरा पा रहा हूं।

close whatsapp