अपने पिता को लेकर फिर इमोशनल हुए Sarfaraz Khan, फैन्स के साथ शेयर की खास तस्वीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने पिता को लेकर फिर इमोशनल हुए Sarfaraz Khan, फैन्स के साथ शेयर की खास तस्वीर

Sarfaraz Khan रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।

Sarfaraz Khan With His Father And Brother (Image Credit- Instagram)
Sarfaraz Khan With His Father And Brother (Image Credit- Instagram)

युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan के लिए साल 2024 बड़ा गिफ्ट लेकर आया है, जहां ये बल्लेबाज सालों से टीम इंडिया में एंट्री का प्रयास कर रहा था और इस साल बल्लेबाज का ये सपना भी पूरा हो गया। वहीं सरफराज अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देते हैं और इस लेकर वो बयान देने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर कर चुके हैं।

टीम के साथ बने रहेंगे Sarfaraz Khan

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान जडेजा और केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद Sarfaraz Khan की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। लेकिन इस बल्लेबाज को डेब्यू करने का का मौका नहीं मिला, इस बीच बाकी के 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था हाल ही में। जहां सरफराज खान को भी चुना गया है और वो डेब्यू कर सकते हैं।

Sarfaraz Khan ने फिर जीत लिया सभी का दिल

*Sarfaraz Khan रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
*इसी कड़ी में बल्लेबाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई।
*तस्वीर में सरफराज अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
*वहीं तस्वीर के ऊपर बल्लेबाज ने लगाई है दिल वाली इमोजी भी।

ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Sarfaraz Khan ने आज

सोशल मीडिया पर पूरी टशनबाजी कर रहा है ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

काफी सारे बदलाव होंगे टीम इंडिया में

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा, ये टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा। वहीं इस टेस्ट को लेकर भारतीय टीम में काफी सारे बदलाव हो सकते हैं, जहां अब श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं है और साथ ही केएल राहुल भी चोट के कारण तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। तो केएस भरत का फ्लॉप प्रदर्शन उन्हें बाहर कर सकता है टीम से, ऐसे में ध्रुव जुरेल के पास डेब्यू करने का एक खास मौका है। फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है और आगे होने वाले 3 टेस्ट मुकाबले रोमांचक होंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?