इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में बने रन, तो Sarfaraz Khan का निजी जीवन भी बदल गया पूरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में बने रन, तो Sarfaraz Khan का निजी जीवन भी बदल गया पूरा

Sarfaraz Khan ने फैन्स के साथ में शेयर किया सोशल मीडिया अपना अलग अवतार।

Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ने Sarfaraz Khan और ध्रुव जुरेल के जीवन को पूरी तरह बदलकर रख दिया है, जहां अब फैन्स इन खिलाड़ियों को भविष्य का सुपरस्टार मान चुके हैं। साथ ही क्रिकेट करियर के अलावा इन खिलाड़ियों के निजी जीवन में भी काफी बदलाव आया है, जो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है।

IPL में अभी तक किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं Sarfaraz Khan

IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में Sarfaraz Khan को निराशा हाथ लगी थी, जहां इस ऑक्शन में सरफराज को किसी ने नहीं खरीदा था। उसके कुछ समय बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की टेस्ट कैप मिल गई, दूसरी ओर बीच में कुछ रिपोर्ट्स आई थी जिसके मुताबिक कई टीमों ने सरफराज को टीम में शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई थी चोटिल खिलाड़ियों की जगह, लेकिन अभी तक किसी भी टीम ने ऐसा कुछ नहीं किया है।

Sarfaraz Khan तो ‘राजा बाबू’ बन गए हैं भाई

*Sarfaraz Khan ने फैन्स के साथ में शेयर किया सोशल मीडिया अपना अलग अवतार।
*हाल ही में बल्लेबाज सरफराज ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*जहां इन नई तस्वीरों में युवा बल्लेबाज नजर आ रहा है सूट-बूट में पूरी तरह तैयार।
*एक न्यूज शो में जाने के लिए सरफराज हुए थे इस बार अलग अंदाज में तैयार।

ये अवतार काफी पसंद आएगा आपको Sarfaraz Khan का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी के साथ सरफराज खान की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

लंबे इंतजार के बाद मिला था टीम इंडिया से खेलने का मौका

दूसरी ओर सरफराज खान के नाम घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रिकॉर्ड हैं, लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम इंडिया में एंट्री नहीं हो रही थी। जिसके बाद इस खिलाड़ी की किस्मत भी पलट गई और केएल-जडेजा के चोटिल होने का फायदा इस बल्लेबाज को हुआ। जिसके बाद पहले ही टेस्ट मैच में सरफराज ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर खुद को साबित कर दिया, अब देखना अहम होगा की आगे उनका टीम इंडिया केे साथ कितना लंबा सफर रहता है।

close whatsapp