खुद पर लगे “गंभीर” आरोप के बीच, Sarfaraz Khan ने शेयर किया सनसनीखेज वीडियो
ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करने के लगे आरोप के बीच Sarfaraz ने शेयर किया वीडियो।
अद्यतन - Jan 18, 2025 12:35 pm

हाल ही में एक बड़ी खबर आई थी, जिसके मुताबिक BCCI की बैठक में कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप Sarfaraz Khan पर लगाया था। बस उसके बाद से ये खिलाड़ी लगातार खबरों में बना हुआ है, कोई सरफराज का साथ दे रहा है तो कोई इस बल्लेबाज को Troll कर रहा है। इस बीच खुद सरफराज खान ने एक वीडियो शेयर कर दिया है, जो सुपर वायरल हो गया है।
एक पोस्ट पर फैन्स ने किया था Sarfaraz Khan को Troll
जी हां, अपने इंस्टाग्राम पर Sarfaraz Khan ने एक पोस्ट के जरिए अपनी तस्वीर शेयर की थी, इस स्टाइलिश तस्वीर में ये बल्लेबाज दिखा रहा था अपना स्वैग। लेकिन फैन्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कर दिया इस बल्लेबाज को Troll, जहां फैन्स ने कमेंट कर लिखा कि- सरफराज भाई ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक क्यों किया, ये लोकल क्रिकेट नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट है। तो एक फैन ने लिख दिया- भाई आपका करियर खत्म है अब।
Sarfaraz Khan ये वीडियो शेयर क्या साबित करने में लगे हैं?
*ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करने के लगे आरोप के बीच Sarfaraz ने शेयर किया वीडियो।
*ये वीडियो Sarfaraz Khan के सबसे पहले टेस्ट शतक है, जो उन्होंने साल 2024 में लगाया था।
*कैप्शन में भारत के झंडे की इमोजी लगाई और लिखा-2024 vibes, वायरल हुआ वीडियो।
*वहीं सरफराज खुद पर लगे आरोप के बीच ये वीडियो शेयर कर शायद कुछ संदेश दे रहे हैं।
Sarfaraz Khan ने ये वीडियो शेयर किया है
इस पोस्ट पर फैन्स ने किया था बल्लेबाज को Troll
सरफराज का भाई खेलता हुआ नजर आए IPL में
इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में खुद सरफराज खान Unsold रहे थे, लेकिन उनके भाई यानी की मुशीर खान को पंजाब टीम ने अपने नाम किया था। जिसे लेकर सरफराज ने एक इमोशनल इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, वैसे मुशीर खान भी घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं और वो टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं।