मिलिए सरफराज खान के बल्लेबाजी गुरु Musheer Khan से, इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से काट रहे हैं बवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिलिए सरफराज खान के बल्लेबाजी गुरु Musheer Khan से, इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से काट रहे हैं बवाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुशीर खान ने 131 रनों की पारी खेली।

Musheer Khan (Photo Source: X/Twitter)
Musheer Khan (Photo Source: X/Twitter)

Musheer Khan: भारतीय सीनियर टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। भारत ने सुपर-6 राउंड के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम का तीसरा मुकाबला आज 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जा रहा है। मुशीर खान (Musheer Khan) ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार किया है। मुशीर खान ने न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 126 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में Musheer Khan ने रचा इतिहास

अंडर-19 युवा स्टार मुशीर खान (Musheer Khan) सरफराज खान के छोटे भाई है। सरफराज खाम का हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ है। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। सरफराज खान ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 45 मैचों की 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। लेकिन लंबे समय से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था।

एक दिन पहले ही सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह मिली और आज उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शतक जड़ सनसनी मचा दी है। मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

मुशीर खान (Musheer Khan) से पहले यह कारनामा शिखर धवन ने किया था। मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में अब तक 81.25 की औसत से 325 रन बना लिए हैं।

सरफराज ने भाई को लेकर कही थी ये बात

सरफराज खान और मुशीर खान दोनों एक साथ ही ट्रेनिंग लेते हैं। सरफराज ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि, मुशीर खान उनसे भी ज्यादा अच्छे बल्लेबाज है। साथ ही जब सरफराज खान संघर्ष कर रहे होते हैं तो वो वह अपने भाई से बहुत सीखते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों खान भाईयों की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जल्द ही दोनों भाई एक साथ नीली जर्सी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं।

वहीं बात अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए है। मुशीर खान ने सर्वाधिक (131 रन) बनाए, वहीं आदर्श सिंह ने (52 रन) की पारी खेली।

close whatsapp