टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने सऊद शकील | Crictracker Hindi

सऊद शकील मैच के दौरान सो जाने के कारण टाइम आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने, पढ़ें बड़ी खबर 

आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं

सऊद शकील मैच के दौरान सो जाने के कारण टाइम आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने, पढ़ें बड़ी खबर 
सऊद शकील

पाकिस्तानी खिलाड़ी सऊद शकील, जिन्होंने चैंपियंस ट्राॅफी में भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, वह 4 मार्च को पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, इसके पीछे की वजह मैच के दौरान शकील की झपकी को बताया जा रहा है।

बता दें कि हाल में ही चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर होने के बाद, पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रेसीडेंट कप ग्रेड 1 फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान सऊद शकील स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) के खिलाफ एक मैच खेल रहे थे। तो वहीं, इस मैच में ऐसी घटना घटी, जो पाकिस्तान क्रिकेट के सामने मौजूद समस्याओं को उजागर करती है।

इस मैच में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की पारी के दौरान एक विकेट गिरने के बाद नंबर पांच पर, सऊद शकील को बल्लेबाजी करने के लिए जाना था। लेकिन वह क्रीज पर स्टांस लेने के तीन मिनट समय के भीतर मैदान पर नहीं पहुंच सके।

झपकी लेने की वजह से नहीं पहुंचे टाइम पर

इसके बाद पीटीवी टीम के कप्तान अमद बट ने अंपायर से शकील को टाइम आउट करने की अपील की, और इसके बाद खिलाड़ी को आउट भी करार दे दिया गया। इसके साथ ही सऊद शकील पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास में पहले और वर्ल्ड क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले कुल 7वें क्रिकेटर बन गए।

दूसरी ओर, शकील के तय समय पर मैदान पर ना पहुंच पाने को लेकर अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शकील को मैच के दौरान झपकी आ गई थी। इस वजह से वह मैदान पर नहीं पहुंच सके। यह दर्शाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी क्रिकेट को लेकर कितने गंभीर हैं।

वहीं, शकील के चैंपियंस ट्राॅफी में पाकिस्तानी टीम के लिए किए गए प्रदर्शन के बारे में बताएं, तो उन्होंने खेले गए दो मुकाबलों में 34 की औसत और 71.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 62 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली।

 

close whatsapp