आप 10000 बार जय श्री राम बोले....: मोहम्मद शमी के इस बयान से कितना सहमत हैं आप? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आप 10000 बार जय श्री राम बोले….: मोहम्मद शमी के इस बयान से कितना सहमत हैं आप?

शमी का मानना है कि ना तो 1000 जय श्री राम बोलने और ना ही 1000 अल्लाहु अकबर कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)
Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने बयान से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है। शमी का मानना है कि ना तो 1000 जय श्री राम बोलने और ना ही 1000 अल्लाहु अकबर कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बता दें, चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था। मोहम्मद शमी ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 24 विकेट झटके थे और वो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी के सामने किसी भी बल्लेबाज की एक ना चली थी।

मोहम्मद शमी खुद यही दुआ कर रहे होंगे कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए और भारतीय टीम में वापसी करें। इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी तेज गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे।

नेटवर्क18 से बात करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के संबंध में एक सवाल का जवाब दिया था। शमी ने कहा, ‘हर धर्म में आपको 5-10 लोग ऐसे मिलेंगे जो किसी को पसंद नहीं करते। मुझे उस पर कोई आपत्ति नहीं है, यहां तक ​​कि जहां तक ​​सजदा का सवाल है, अगर आपका मंदिर बन रहा है तो आप 1000 बार जय श्री राम बोलें तो किसे फर्क पड़ता है? अगर मैं अल्लाहु अकबर कहना चाहूं तो 1000 बार भी कहूंगा, इससे क्या फर्क पड़ता है?’

मोहम्मद शमी की हो रही है जमकर प्रशंसा

मोहम्मद शमी के इस बयान की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। कई लोगों ने कहा है कि मोहम्मद शमी का यह बयान बिल्कुल ही सही है और भारतीय तेज गेंदबाज की तमाम लोग प्रशंसा कर रहे है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अभी तक गुजरात टाइटंस की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी संस्करण में भी भारतीय तेज गेंदबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए