'स्कूल गया भाड़ में', जब युवा फैन ने केएल राहुल को दिया मजेदार जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘स्कूल गया भाड़ में’, जब युवा फैन ने केएल राहुल को दिया मजेदार जवाब

जिम्बाब्वे और भारत के बीच इस वक्त सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला जा रहा है।

KL Rahul. (Photo Source: Vimal Kumar/Youtube)
KL Rahul. (Photo Source: Vimal Kumar/Youtube)

टीम इंडिया के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। दुनिया में ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया का मैच देखने न पहुंचे। भारतीय टीम फिलहाल तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे में है जहां कप्तान केएल राहुल हरारे में श्रृंखला के शुरुआती मैच से एक दिन पहले एक युवा फैन से मिले।

बुधवार को, भारतीय खिलाड़ियों ने फैंस के साथ फोटोग्राफ और ऑटोग्राफ के लिए मिल रहे थे। ठीक वैसा ही जैसा उन्होंने वेस्टइंडीज में अपने वनडे और T20I दौरे के दौरान किया था। इसी बीच जब एक युवा फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिला तो, उसने राहुल और इशान किशन के साथ तस्वीरें लीं और उन्हें बताया कि वह केएल राहुल का बहुत बड़ा फैन है।

वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है। उस वीडियो में केएल राहुल ने उस बच्चे से पूछा कि क्या वो गुरुवार को मैच देखने आएगा? इसपर बच्चे ने कहा कि हां वो आएगा (स्कूल गया भाड़ में) और स्कूल बंक करेगा। इसपर केएल राहुल ने उसे सलाह दी कि उसे स्कूल नहीं छोड़ना चाहिए। उसने कहा कि स्कूल में गुरुवार को कुछ खास नहीं होना है इसलिए वो जरूर मैच देखने पहुंचेगा।”

यहां देखिए केएल राहुल वीडियो

यह देखते हुए कि भारतीय टीम छह साल के लंबे ब्रेक के बाद हरारे का दौरा कर रही है, वहां के फैंस टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित लग रहे हैं। पिछली बार जब वे गए थे तो एमएस धोनी कप्तान थे, और राहुल ने वहां अपना वनडे डेब्यू किया था और शतक लगाया था। अपने एकदिवसीय डेब्यू पर शतक लगाने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

राहुल, जो चोटिल होने के कारण काफी समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि वो नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के लिए काफी उत्सुक हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद से उन्होंने कोई भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।

close whatsapp