18 करोड़ लगाने से आपको अनुभव नहीं मिलेगा: PBKS बनाम RCB मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सैम करन पर साधा निशाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

18 करोड़ लगाने से आपको अनुभव नहीं मिलेगा: PBKS बनाम RCB मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सैम करन पर साधा निशाना

20 अप्रैल को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से करारी शिकस्त दी।

Virendra Sehwag and Sam Curran (Pic Source-Twitter)
Virendra Sehwag and Sam Curran (Pic Source-Twitter)

20 अप्रैल को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से करारी शिकस्त दी। बता दें, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के स्टैंड इन कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए।

विराट कोहली ने 43 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब किंग्स के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम मैच में अपनी पकड़ नहीं बना पाई।

IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन भी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब इसी को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इंग्लिश ऑलराउंडर को जमकर फटकार लगाई है।

आप 18 करोड़ खर्च करके अनुभव नहीं खरीद सकते: वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज को कहा कि, ‘वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं लेकिन 18 करोड़ खर्च करने से आप अनुभव नहीं खरीद पाएंगे। वो तब ही देखने को मिलेगा जब आप खेलेंगे। हमें लगता है कि अगर हमने उन्हें 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है तो वो हमको मुकाबले जिताएंगे। लेकिन उनके पास अभी भी अनुभव की कमी है।

जिस तरीके से करन रनआउट हुए वो सही नहीं था। आप कप्तान हैं और आपको वहां आखिर तक खड़े रहना चाहिए था। लेकिन फिर से अनुभव की कमी की वजह से हम मैच हार गए।’

सैम करन ने अभी तक इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी तो काफी अच्छी की है लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पंजाब किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।

close whatsapp