आईपीएल: निलामी के दौरान सगवाग ने सोशल मीडिया पर ली प्रीति जिंटा की चुटकी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल: निलामी के दौरान सगवाग ने सोशल मीडिया पर ली प्रीति जिंटा की चुटकी

Preity Zinta's at IPL Auction
Preity Zinta’s at IPL Auction(Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2018 की पहले दिन की निलामी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। पूरे नीलामी के दौरान एक बार फिर कई कई आश्चर्य कर देने वाले फैसले भी टीमों के द्वारा देखने को मिले। लेकिन इन सबके बीच किंग्स इलेवन पंजाब की टीमके मेंबर सहवाग आज भी सोशल मीडिया पर मजाक किए बिना रहा नहीं पाए। दरअसल निलामी के दौरान सहवाग सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की चुटकी लेते नजर आए।

बोली के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा और वीरेंद्र सहवाग एक साथ बैठे हुए थे। बावजूद इसके, सहवाग ने ट्विटर का सहारा लेकर प्रीति जिंटा की मजाक उड़ाया। नीलामी के शुरुआती सेशन में प्रीति काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही थीं और लगभग सारे बड़े खिलाड़ीयों पर दांव लगाती दिखी।
इसपर सहवाग ने ट्वीट का प्रीति का मजाक उड़ाया और लिखा, ‘लिखा लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है। प्रीति फुल ऑन शॉपिंग के मूड में है। हर चीज खरीदनी है।’

हालांकि सहवाग की ट्प्रिवीट के बाद सिद्धु पाजी उनके बचाव में आए

https://twitter.com/NavjotSinSiddhu/status/957126464859602944

 

 गौरतलब है कि पंजाब की टीम ने अपना सबसे पहला राइट टू मैच (RTM) डेविड मिलर के लिए इस्तेमाल किया। टीम उन्हें अपने पास रखकर काफी खुश है। पंजाब ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा उसमें करुण नायर, ऐरॉन फिंच, डेविड मिलर, युवराज सिंह, अश्विन और केएल राहुल ने नाम शामिल हैं।

सहवाग ने भले ही मजाक किया हो. लेकिन आईपीएल के ऑक्शन की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब ने ऐसे ही की थी, जैसे उन्हें सब खरीद लेना हो। प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन की टीम एक के बाद एक खिलाड़ी खरीद रहे थे। सुबह के सेशन में ही उन्होंने 41.6 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यानी पचास फीसदी से ज्यादा इस टीम ने पहले सेशन में ही निपटा दिया। इस बीच सात खिलाड़ियों को खरीदा। हालांकि दूसरे सेशन में किंग्स इलेवन ने अपनी रफ्तार पर लगाम लगाई।

 

close whatsapp