हार्दिक को लेकर 15 अक्टूबर तक हो सकता है एक अहम फैसला! - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक को लेकर 15 अक्टूबर तक हो सकता है एक अहम फैसला!

हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी ना करने से परेशान है BCCI

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक अपने धमाकेदार खेल के लिए जाने जाते थे, साथ ही भारतीय टीम से लेकर IPL तक में इस खिलाड़ी के नाम की गूंज होती थी, लेकिन अब कुछ समय से हार्दिक के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। ना तो वो अपने बल्ले का जौहर दिखा पा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी कर पा रहे हैं जिसके बाद उनके टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह खतरे में पड़ती नजर आ रही है।

हार्दिक पांड्या को लेकर BCCI लेने जा रही अहम फैसला!

टी-20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन इस बीच हार्दिक की फॉर्म और उनके गेंदबाजी नहीं करने की चीज ने भारतीय बोर्ड को नई चिंता दे दी है। आईपीएल में मुंबई से खेलते हुए हार्दिक का बल्ला शांत ही रहा, साथ ही उन्होंने 14 मैचों में गेंदबाजी भी नहीं की। दूसरी ओर हार्दिक ने कुछ दिनों पहले ही गेंदबाजी में लौटने की बात बोली थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया।

*हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी ना करने से परेशान है BCCI.
*बोर्ड के सूत्र ने बताया 15 अक्टूबर तक पांड्या पर हो सकता है बड़ा फैसला।
*ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से हार्दिक को बाहर कर स्टैंडबाई लिस्ट में से आ सकता है एक खिलाड़ी।
*अब 15 अक्टूबर तक हो सकता है टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव।

कौन ले सकता है इस खिलाड़ी की जगह?

वहीं, अगर हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह दीपक चाहर या फिर शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी शानदार तेज गेंदबाजी करते हैं, साथ ही कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी का दम भी दिखा चुके हैं।.

*दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती भी अपने घुटने से परेशान हैं।
*वरुण भी हैं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल।
*जिसे लेकर BCCI के सूत्र ने दी एक बड़ी जानकारी।
*सूत्र के अनुसार वरुण बाहर होते हैं तो उनकी जगह चहल ही नजर आते हैं टीम में।

close whatsapp