IND vs NZ: "सीनियर प्लेयर्स को आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है"- इरफान पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: “सीनियर प्लेयर्स को आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है”- इरफान पठान

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने कीवी टीम को बधाई दी और सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने के लिए आग्रह किया। 

Irfan Pathan, Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X)
Irfan Pathan, Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X)

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया खेल के तीसरे दिन 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 2-0 से बढ़त बना ली है और सीरीज पर कब्जा कर लिया है। बता दें, न्यूजीलैंड ने 4331 दिनों के बाद भारतीय टीम की घर पर बादशाहत खत्म की।

टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों से घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी। घर पर टीम को आखिरी टेस्ट सीरीज में हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम द्वारा खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम के पास स्पिन खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन वे मिचेल सैंटनर की फिरकी में बुरी तरह फंसे। सैंटनर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट चटकाए।

भारत के शर्मनाक हार के बाद, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने कीवी टीम को बधाई दी और सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने के लिए आग्रह किया।

टीम इंडिया के लिए, सोचने के लिए बहुत कुछ है- इरफान पठान

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,

भारतीय धरती पर सीरीज जीतने के लिए न्यूजीलैंड को बधाई! टीम इंडिया के लिए, सोचने के लिए बहुत कुछ है। सीनियर खिलाड़ियों को खेल के अल्टीमेट फॉर्मे में आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। अगले तीन महीने उनके लिए महत्वपूर्ण होंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दूसरे टेस्ट की दोनों ही पारियों में मिचेल सैंटनर के खिलाफ आउट हुए। पुणे टेस्ट में रोहित ने 15.50 की औसत से 62 रन और कोहली ने 22 के औसत से 88 रन बनाए। दूसरी ओर, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा गेंद से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। दोनों स्पिनरों ने चार पारियों में क्रमशः 43.50 और 37.50 की औसत से 6 विकेट लिए।

close whatsapp