लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट और टेस्ट प्रारूप के गेंदबाजों को अलग-अलग रखा जाए: वकार यूनुस - क्रिकट्रैकर हिंदी

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट और टेस्ट प्रारूप के गेंदबाजों को अलग-अलग रखा जाए: वकार यूनुस

जब आप खिलाड़ियों को टी-20 से सीधा टेस्ट में ले आते हैं तब या तो उन्हें चोट का सामना करना पड़ता है या उनकी आलोचना होती है: वकार यूनुस

Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)
Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की समस्याओं को लेकर कहा है कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में टीम को अलग-अलग गेंदबाजों की जरूरत है। यूनुस का यह बयान तब आया जब नसीम शाह को हाल ही में चोट लगी।

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में नसीम शाह चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। उनके गेंदबाजी वाले कंधे में चोट लग गई है और अब वो अपने आप को ठीक करने के लिए लाहौर के नेशनल हाई परफारमेंस सेंटर जाएंगे।

वकार की माने तो पाकिस्तान मैनेजमेंट को ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए क्योंकि हालिया समय में कई गेंदबाज चोटिल हो रहे हैं। वकार यूनुस ने अपने ट्विटर ने लिखा कि, ‘ जब आप खिलाड़ियों को टी-20 से सीधा टेस्ट में ले आते हैं तब या तो उन्हें चोट का सामना करना पड़ता है या उनकी आलोचना होती है।

नसीम शाह और हारिस राउफ के साथ ऐसे ही देखने को मिला। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के खिलाड़ियों को अलग-अलग रखना चाहिए। @mukammadWasim77 #PAKvNZ @TheRealPCB.’

हारिस राउफ भी हो चुके हैं चोटिल

नसीम शाह से पहले हारिस राउफ भी चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शाहीन अफरीदी के भी घुटने में चोट लग गई थी और वह भी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है।

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान शुरुआती दोनों टेस्ट मुकाबले हार चुका है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने रावलपिंडी में 74 रन से जीता जबकि दूसरा मुकाबला मुल्तान में उन्होंने 26 रन से अपने नाम किया।

इंग्लैंड इस तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 होने की अजय बढ़त बनाई हुई है। हालांकि पाकिस्तान को अभी भी हार नहीं माननी चाहिए। उनका तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 17 नवंबर से कराची में शुरू होगा।

close whatsapp