Cricket News: आज की Evening News Headlines (स्पोर्ट्स न्यूज)

सितंबर 09 Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

1) शुभमन गिल ने अपने जन्मदिन पर फैन को दिया खास गिफ्ट, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच के बाद बेंगलुरु में अपने एक प्रशंसक को साइन की हुई जर्सी गिफ्ट में दी। रविवार (8 सितंबर) को शुभमन गिल का जन्मदिन भी था और उन्होंने अपने जीवन के 25 साल पूरे किए। इस मौके पर गिल ने अपने फैन हरि किरण को साइन की हुई जर्सी भेंट की। एक एक्स यूजर (@JassPreet96) ने सोशल मीडिया पर इस खास लम्हे की तस्वीर साझा की, जिसमें गिल अपने फैन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

2) जोश हल से काफी प्रभावित हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, कहा- ‘आने वाले समय में वह…’

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोश हल ने ओवल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनके भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया। ब्रॉड का मानना है कि हल का रन-अप समय के साथ बेहतर होगा और वह अपने गति को और बढ़ा पाएंगे।

3) IND vs BAN: पंत की वापसी, अय्यर हुए ड्रॉप, आकाश-यश को मिला, जानिए स्क्वॉड से जुड़ी पांच बड़ी बातें

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने रविवार को टीम का ऐलान किया। बोर्ड ने सिर्फ पहले मैच के लिए स्क्वॉड की घोषणा की है। भारत की टेस्ट टीम में करीब 21 महीने बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जबकि यश दयाल पहली बार टीम में जगह बनाने में कायमाब हुए। वहीं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया गया है। वह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। भारत के लिए एक मैच खेल चुके आकाश दीप को एक बार फिर स्क्वॉड में शामिल किया गया।

4) मोहम्मद शमी के कारण हुआ है आकाश दीप का बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम में selection, जानें कैसे?

आकाश दीप ने हाल ही में यह खुलासा किया कि मोहम्मद शमी ने उनकी काफी मदद की। आकाश ने बताया कि वह गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरफ अंदर की तरफ लाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने शमी से सलाह ली। शमी ने उन्हें सलाह दी कि इस तकनीक पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित करने से बचें और बताया कि यह कौशल समय के साथ स्वाभाविक रूप से विकसित हो जाएगा।

5) जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी से हटाया गया? जानें कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला उपकप्तान?

आपको बता दें कि भारतीय टीम की घोषणा होते ही कई सवाल उठने लगे। इनमें से एक सवाल यह भी है कि क्या बीसीसीआई नहीं चाहता कि जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान बने रहें? गौरतलब है कि, बुमराह भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। इसलिए उन्हें उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई उन्हें इस पद से हटाने के बारे में सोच रहा है।

6) “मैं बल्लेबाज नहीं हूं, मैं टेलेंडर हूं…” चाचा इफ्तिखार अहमद को किस सवाल पर आया गुस्सा; वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में इफ्तिखार का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद को बल्लेबाज नहीं बल्कि टेलेंडर बता रहे हैं। वीडियो में रिपोर्टर ने इफ्तिखार से मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उनके संघर्षों के बारे में पूछा। हालाँकि, इफ्तिखार ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह मध्यक्रम बल्लेबाज या ऑलराउंडर नहीं बल्कि टेलेंडर हैं।

7) LSG का यह घातक तेज गेंदबाज और मुंबई का युवा स्पिनर बांग्लादेश सीरीज के लिए इंडिया कैंप से जुड़ेंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक और मुंबई के स्पिनर हिमांशु सिंह 12 सितंबर को चेन्नई में भारतीय कैंप में शामिल होंगे। बता दें, भारत को अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस टेस्ट सीरीज से पहले यह दोनों खिलाड़ी नेट गेंदबाज के रूप में टीम से जुड़ेंगे और सीनियर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

8) Shubman Gill ने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के साथ की पार्टी, स्पेशल केक देख खुश हुआ बल्लेबाज

युवा बल्लेबाज Shubman Gill के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए और साथ में तस्वीर लेने के लिए घंटों इंतजार करने के लिए तैयार हैं। दूसरी अब इन फैन्स के लिए गिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसने इनका दिन बना दिया है और अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

9) Red Ball क्रिकेट में वापसी कर बहुत खुश हैं Rishabh Pant, खास पोस्ट जरिए शेयर किए अपने जज्बात

Duleep Trophy के जरिए Rishabh Pant ने Red Ball क्रिकेट में भी दमदार वापसी कर ली है, जहां विकेट के आगे और विकेट के पीछे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा। साथ ही ये खिलाड़ी इस ट्रॉफी का पहला मैच खेलकर काफी खुश है, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है और पंत ने एक खास पोस्ट शेयर किया।

10) KL Rahul की टीम को मिली Duleep Trophy में हार, लेकिन फिर भी ये बल्लेबाज नहीं है निराश

Duleep Trophy के पहले ही मैच में भले ही KL Rahul की टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी काफी खुश है। राहुल के खुश होने का खास कारण है, साथ ही बल्लेबाज ने मैच खत्म होने के बाद अपने फैन्स के लिए पोस्ट शेयर किया है और वो काफी पसंद किया जा रहा है अब सोशल मीडिया की दुनिया में।

 

close whatsapp