सितंबर 10 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2024 4:48 अपराह्न
1) WTC 2023-25: Points Table में हुआ बड़ा उलटफेर, श्रीलंका पहुंचा टॉप-5 में, इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केनिंग्टन ओवल (लंदन) में खेला गया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। उन्होंने एक दशक बाद इंग्लिश टीम को उन्हीं के घर में जाकर हराया है। इस जीत से श्रीलंका को WTC पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है, वहीं इंग्लैंड को इस हार के बाद नुकसान झेलनी पड़ी है।
2) इंग्लैंड को हराने के बाद धनंजय डी सिल्वा का बड़ा बयान, कहा “मेरे करियर के सबसे खुशी भरे पलों में से एक”
श्रीलंकाई टीम ने सीरीज के पहले दो टेस्ट हारने के बाद ओवल में 219 रनों का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा टेस्ट आठ विकेट से जीत लिया। केवल अर्जुन रणतुंगा, महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज ही इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट मैच जीत पाए हैं और इसलिए धनंजय को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व करने का पूरा अधिकार है। धनंजय डी सिल्वा ने मैच के बाद माइकल एथरटन से कहा कि, “यह मेरे करियर के सबसे खुशी के पलों में से एक है। पिछले दो टेस्ट मैचों में हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब यहां वापसी करते हुए जीत दर्ज करना मेरे, मेरी टीम और मेरे देश के लिए बहुत अच्छा है।”
3) धोनी, रोहित, कोहली इन सभी में किसे बेस्ट समझते हैं सहवाग, जानिए इस वीडियो में
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का पहला सीजन खत्म हुआ और स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर शेफाली बग्गा ने वीरेंद्र सहवाग से This or That गेम खेलने के लिए कहा। इस गेम के दौरान सहवाग ने जो जवाब दिए वह काफी मजेदार रहे। इस गेम की शुरुआत हुई, एमएस धोनी या बेन स्टोक्स से, जिसमें सहवाग ने धोनी को चुना। इसके बाद सहवाग के सामने धोनी या एबी डिविलियर्स का नाम आया, जहां सहवाग ने धोनी का साथ छोड़ कर एबी डिविलियर्स को चुना।
4) काउंटी मैच में जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी, बल्लेबाज का मिडिल स्टंप उखाड़ने वाला वीडियो हो रहा वायरल
ससेक्स ने अपना 7वां मैच जीतने के लिए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो सही साबित हुआ। उनादकट ने आसा ट्राइब को तीसरी ही गेंद पर आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने कहर बरपाया और बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट का मिडिल स्टंप उखाड़ते हुए महत्वपूर्ण विकेट लिया और ग्लैमरगन के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। उनादकट ने 4/52 के आंकड़े के साथ पारी समाप्त की, जो इस मैच का मुख्य आकर्षण रहा।
5) महिला T20 वर्ल्ड कप 2024: New Zealand Cricket Team ने की टीम की घोषणा; सोफी डिवाइन बनीं कप्तान
महिला टी20 विश्व कप 2024 में अब लगभग तीन सप्ताह का समय बचा है, न्यूजीलैंड ने इस प्रमुख टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज,मैडी ग्रीन, ब्रूक्स हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लीह कास्परेक, जेस केर, एमेलिया केर, रोजमेरी मेयर, मॉली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हैना रो, लिआ ताहूहू।
6) “आप किसी भी इंटरनेशनल टीम को कम नहीं आंक सकते”- IND-BAN सीरीज को लेकर बोले गिल
जियो सिनेमा के साथ बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि आप किसी भी इंटरनेशनल टीम को कम आंक सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश ने जिस तरह का क्रिकेट खेला है खासकर पाकिस्तान में वह काफी प्रभावशाली है। उनके तेज गेंदबाजों और उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से दबाव को झेला है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
7) IPL 2025: KKR में जैक कैलिस ले सकते हैं गौतम गंभीर की जगह, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
IPL 2025 से पहले एक मेगा ऑक्शन होना है और उसको लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर, जैक कैलिस को एक नए सलाहकार के रूप में शामिल करने का प्लान बना रहा है। गौरतलब है कि, कैलिस 2012 और 2014 में दो आईपीएल जीतों में केकेआर टीम का हिस्सा थे, जहां गंभीर कप्तान थे।
8) क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल के लिए जागा Sanju Samson का प्रेम, इस बार मालिक की भूमिका में आएंगे नजर
टीम इंडिया के खिलाड़ी Sanju Samson लगातार खबरों में बने रहते हैं, कभी अपने खेल को लेकर तो कभी फैन्स के कारण वो हर जगह छाए रहते हैं। लेकिन इस बार ये खिलाड़ी एक अलग चीजों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसका खुलासा खुद संजू ने सोशल मीडिया के जरिए किया है और उनसे जुड़ा ये पोस्ट काफी वायरल हो गया है।
9) Shubman Gill के जन्मदिन पर खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल, सभी का डांस था बेहद कमाल
हाल ही में बल्लेबाज Shubman Gill ने अपना जन्मदिन मनाया था, इस दौरान उनका केक काटने वाला वीडियो सामने आया था। लेकिन अब गिल के जन्मदिन की पार्टी से काफी सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान गिल के साथ उनके पक्के दोस्त भी मौजूद हैं।
10) KL Rahul को रोहित से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज विराट लगते हैं, इस वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर सनसनी
बल्लेबाज KL Rahul और विराट कोहली के बीच कितनी पक्की दोस्ती है, ये हर कोई जानता है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती का नजारा मैदान के अंदर और बाहर कई बार देखने को मिला है। अब केएल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खिलाड़ियों को रैंकिंग दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो विराट के फैन्स को पसंद आएगा लेकिन रोहित के फैन्स ये वीडियो देख निराश हो सकते हैं।