World Cup 2023 के लिए होगी New Zealand की टीम में Kane Williamson की वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 के लिए होगी New Zealand की टीम में Kane Williamson की वापसी

Kane Williamson ने कहा कि, मैंने यही सोचने की कोशिश की है कि मैं कब क्रिकेट में वापसी कर पाऊंगा और किसी एक तारीख या मैच पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं करूंगा।

Kane Williamson (Pic Source-Twitter)
Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है। जिसको लेकर सभी टीमें अभी से ही जमकर तैयारियां कर रही हैं। वहीं इस बीच न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल आगामी विश्व कप के लिए कीवी टीम में केन विलियमसन की वापसी लगभग पक्की बताई जा रही है।

इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड टीम द्वारा दी गई है। बता दें IPL 2023 के पहले मुकाबले में ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलते हुए बाउंड्री लाइन पर कैच लेने की कोशिश में विलियमसन चोटिल हो गए थे। इस दौरान उनके दाएं घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें पूरे लीग से बाहर रहना पड़ा और अप्रैल में उनकी सर्जरी हुई।

वहीं वर्ल्ड कप के लिए टीम में उनकी वापसी से कीवी टीम को बड़ी राहत मिलेगी। इस बीच, विलियमसन ने अपने रिकवरी को लेकर कहना है कि अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। वह अपनी वापसी के लिए किसी खास तारीख या मैच पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं।

मैंने यही सोचने की कोशिश की है कि मैं कब क्रिकेट में वापसी कर पाऊंगा- केन विलियमसन 

उन्होंने कहा कि, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मैंने यही सोचने की कोशिश की है कि मैं कब क्रिकेट में वापसी कर पाऊंगा और किसी एक तारीख या मैच पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं करूंगा। मुझे पता है कि टीम के साथ मैदान पर वापस लौटने के लिए अभी भी काम करना बाकी है और जिसके लिए हर दिन लक्ष्य तय करना है।

वहीं न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन की वापसी को लेकर कहा है कि, केन ने अपने रिकवरी पर पूरा ध्यान दिया है। उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही उन्होंने बहुत जल्दी या जबरदस्ती वापस लौटने की इच्छा नहीं जताई है। जैसा कि हमने इस पूरी प्रक्रिया में कहा है, हम केन को उनकी रिकवरी में सहायता के लिए हर संभव समय देना चाहते हैं। विश्व कप कोई छोटा टूर्नामेंट नहीं है और हम टूर्नामेंट के पहले मैच से उनकी रिकवरी पर नजर रखना जारी रखेंगे।

यहां पढ़ें: रोहित-गिल की आंधी में उड़ी नेपाल की टीम, भारत ने शान से किया सुपर-4 में प्रवेश

close whatsapp