रोहित-गिल की आंधी में उड़ी नेपाल की टीम, भारत ने शान से किया सुपर-4 में प्रवेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित-गिल की आंधी में उड़ी नेपाल की टीम, भारत ने शान से किया सुपर-4 में प्रवेश

एशिया कप 2023 में खेले गए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Team India (Pic Source-Twitter)
Team India (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 में खेले गए मुकाबले में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है।

बता दें, भारतीय टीम को अगर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई होना था तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने इस मैच में जीत दर्ज की। मैच की बात की जाए तो नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में सभी विकेट होकर 230 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 97 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा सोमपाल कामी ने 56 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।

कुशल भुर्तेल ने 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि दीपेंद्र सिंह ने 29 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 9.2 ओवर में 61 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देखकर तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किए।

भारत ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। पहले 7.2 ओवर का खेल खेला गया जिसके बाद बारिश ने फिर मैच में खलल डाली। काफी देर तक बारिश होती रही। हालांकि बारिश रुकने के बाद यह फैसला लिया गया कि भारतीय टीम को 23 ओवर में डकवर्ड लुईस नियम के तहत 145 रन बनाने हैं।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 59 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 62 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों ने नेपाल के ऊपर दबाव बनाए रखा और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

 

 

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज