सितंबर 23- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Advertisement

Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने जारी की वेन्यू लिस्ट, 10 मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

अगले साल होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वेन्यू लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका के 10 स्थानों पर खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. ENG vs IRE: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले Lorcan Tucker ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच शुरू होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले आयरिश बल्लेबाज लोर्कन टकर ने बड़ा बयान दिया है। टकर का कहना है कि अब उनकी टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए वनडे में नए रास्ते तलाश रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. वर्ल्ड कप जीतने के लिए गौतम गंभीर ने भारत को दी अहम सलाह

इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने वाला है। तो वहीं इस वर्ल्ड कप में भारत को किस प्रकार जीत हासिल करनी है इस बात को लेकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. वीजा में देरी के कारण Pakistan Cricket Team की प्री-वर्ल्ड कप तैयारी अधर में लटकी- रिपोर्ट्स

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारी अधर में लटक गई है। बता दें कि वीजा में देरी के कारण पाकिस्तान टीम अभी तक दुबई नहीं पहुंच पाई, जहां से वह हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. बेन स्टोक्स ने अपने बालों के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को लेकर किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने उस समय को याद किया जब वो 27 साल के थे और उनके बाल झड़ने लगे थे। उन्होंने कहा कि जब ऐसा होने लगा तब उन्हें काफी असहजता महसूस होने लगी। उन्होंने ग्राहम गूच और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों की राह पर चलते हुए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। (पढ़ें पूरी खबर)

6. वाराणसी में बनेगा 450 करोड़ की लागत वाला Shiva-Theme क्रिकेट स्टेडियम, PM नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जल्द ही 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को वाराणसी में शिव-थीम वाले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया है। यह स्टेडियम 121 करोड़ की जमीन पर बनने वाला है, इस स्टेडियम की लागत करीबन 330 करोड़ रूपए बताई जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर Mohammad Shami ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार (22 September) को मोहाली में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। भारत ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता। वहीं इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कमाल का रहा, उन्होंने 5 विकेट चटकाए। वहीं मैच के बाद मोहम्मद शमी ने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बात की। उनका कहना है कि, किसी खिलाड़ी का टीम से बाहर होने का यह मतलब नहीं है कि उसकी फिटनेस अच्छी नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. World Cup 2023: लीग फाॅर्मेट में खेला जाएगा क्रिकेट वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार लीग फाॅर्मेट में खेला जाएगा। यानि कि जिस फाॅर्मेट में यह 2019 में खेला गया था, उसी फाॅर्मेट में अब यह वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। इस फाॅर्मेट के तहत अब टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमें आपस में कुल 9 मैच खेलती हुई नजर आएंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. मार्क वॉ भी हुए मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के फैन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले वनडे में भारत की ओर से पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वाॅ ने बड़ा बयान दिया है। वाॅ का कहना है कि शमी बिल्कुल सधी हुई लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Mohammed Shami ने किया ये बड़ा कारनामा, 16 साल बाद हुआ ऐसा

Advertisement