टी-20 वर्ल्ड कप, PAK vs BAN: शाकिब अल हसन को LBW आउट दिए जाने पर शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप, PAK vs BAN: शाकिब अल हसन को LBW आउट दिए जाने पर शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला बयान

शादाब खान ने बांग्लादेशी पारी के 11वें ओवर में दो विकेट निकाल मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया था।

Shadab Khan (Image Credit- Twitter)
Shadab Khan (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 12 स्टेज का मस्ट विन मुकाबला जीत लिया है। 6 नंवबर को एडिलेड ओवल में हुए इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल का टिकट पाकिस्तान ने कटा लिया है।

हालांकि इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को एक विवादित पल भी देखने को मिला। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के उप कप्तान और ऑलराउंडर शादाब खान ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का विकेट लिया था, जो मैच का निर्णायक मोड़ भी साबित हुआ।

बता दें कि जब बांग्लादेशी बल्लेबाजी के 11वें ओवर में शादाब खान गेंदबाजी करने आए तो सौम्य सरकार का विकेट निकाल बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया और इसी ओवर की पांचवी गेंद शादाब ने शाकिब को फेंकी, जिसे शाकिब नहीं खेल पाए, यह गेंद पैर पर जा लगी और इसके बाद शादाब की LBW अपील पर ऑन फील्ड अंपायर ने शाकिब को आउट करार दे दिया।

अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिेखे शाकिब

इसके बाद शाकिब ने इसे रिव्यू किया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला शाकिब के पक्ष में नहीं दिया। क्योंकि रीप्ले में यह कन्फर्म नहीं था कि बैट गेंद से लगी है या नहीं, फिर भी शाकिब को आउट करार दिया गया और अंपायर के इस निर्णय से शाकिब खुश नहीं दिखे। इसके बाद वह मैदानी अंपायर से इसको लेकर बहस भी करते दिखे। और इसी बात को लेकर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान बड़ा बयान दिया है

शादाब से जब मैच खत्म होने के बाद जब ब्राॅडकास्टर ने इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अब तक मैच काफी ठीक रहा, गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है। हमने परिस्थितियों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया।

शादाब ने आगे कहा कि उम्मीद है कि बल्लेबाज भी ऐसा ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे। तेज गेंदबाजों के लिए धीमी गेंदें काफी प्रभावी होती हैं। साथ ही यदि आप एक स्पिनर के रूप में धीमी गति से गेंदबाजी करते हैं तो आपको भी जरुर मदद मिलेगी। वो अंपायर ने आउट दिया था, तो वह आउट है (शादाब ने शाकिब को लेकर कहा), हमारे पास वर्ल्ड क्लास ओपनर हैं। बाबर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वह एक बड़ा मैच विनर है।