वनडे क्रिकेट में हार्दिक पांड्या से 10 ओवर करवाना काफी मुश्किल काम: संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे क्रिकेट में हार्दिक पांड्या से 10 ओवर करवाना काफी मुश्किल काम: संजय मांजरेकर

हार्दिक पांड्या के लिए मैं थोड़ा चिंतित हूं कि वह वनडे मुकाबले में पूरे 10 ओवर फेंक पायेंगे: संजय मांजरेकर

Hardik Pandya and Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter/BCCI)
Hardik Pandya and Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि हार्दिक पांड्या से वनडे क्रिकेट में पूरे 10 ओवर करवाना सही बात नहीं होगी। बता दें, हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में टी-20 मुकाबले खेल रहे हैं। इस श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के 6वें गेंदबाज के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

स्पोर्ट्स 18 में बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर से जब पूछा गया कि उनको लगता है कि हार्दिक पांड्या वनडे क्रिकेट में अपने पूरे 10 ओवर फेंक पाएंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं इस चीज को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। मुझे नहीं लगता कि यह बात सही होगी लेकिन शायद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में शामिल ना किया जाए। वनडे टीम का चयन हो चुका है और टी-20 मुकाबलों का चयन होना बाकी है। एक ऑलराउंडर के लिए वनडे क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है।

मांजरेकर ने आगे कहा कि, ‘पहले साढ़े तीन घंटे में 10 ओवर फेकना और उसके बाद आकर बल्लेबाजी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल होता है। अगर पहले बल्लेबाजी भी कर रहे हैं तो आखिरी में आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण बनाना और उसके बाद 10 ओवर फेंकना खिलाड़ी को पूरी तरह से थका देता है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे याद है जब कपिल देव कभी-कभी कहते थे कि, ‘बल्लेबाजी में पहले मुश्किल वाले एक और दो रन लो और उसके बाद लगातार गेंदबाजी करो, बहुत थकान हो जाती है।

आप उनसे 5 ओवर करवा सकते हैं: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या के लिए मैं थोड़ा चिंतित हूं कि वह वनडे क्रिकेट खेलें और पूरे 10 ओवर फेंक सकें। उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ है। आप उनको बल्लेबाज ऑलराउंडर के रूप में खिला सकते हैं और उनसे 5 ओवर करवा सकते हैं।

इस समय भारतीय टीम हार्दिक पांड्या से पूरे 10 ओवर नहीं करवाना चाहेगी। हालांकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम के लिए मुख्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

close whatsapp