'एक्टिंग' के बादशाह शादाब खान की चोट ने, पाकिस्तान क्रिकेट की कंगाली ला दी सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘एक्टिंग’ के बादशाह शादाब खान की चोट ने, पाकिस्तान क्रिकेट की कंगाली ला दी सामने

फिलहाल पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं शादाब

National T20 Cup (Image Credit- Twitter X)
National T20 Cup (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत का असर लगता है कि अब उनके क्रिकेट पर भी होने लगा है। बता दें कि पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 कप में 3 दिसंबर को रावलपिंडी बनाम सियालकोट मैच में चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान को स्ट्रेचर की बजाए पीठ पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया है।

बता दें कि रावलपिंडी के लिए खेलने वाले 25 साल के शादाब को मुकाबले में एंकल इंजरी हो गई, जिसके बाद वह चलने में भी असमर्थ थे। तो वहीं इसके बाद टीम का एक खिलाड़ी उन्हें मैदान से बाहर अपनी पीठ पर लादकर ले जाता है, क्योंकि इस समय कराची स्टेडियम में स्ट्रेचर मौजूद नहीं था।

दूसरी ओर, इस घटना की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। साथ ही इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिल रही है। यह घटना दिखाती है कि पीसीबी अपने खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर कितनी गंभीर है।

देखें इस घटना की वायरल वीडियो

रावलपिंडी बनाम सियालकोट मैच का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो रावलपिंडी ने 3 विकेट से जीत हासिल की है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रावलपिंडी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सियालकोट ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम के लिए अशीर महमूद 72* और शोएब मलिक 84* रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी ओर, सियालकोट से मिले 164 रनों के लक्ष्य को रावलपिंडी ने 18.4 ओवर में 7 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। रावलपिंडी के लिए यासिर खान ने 87* रनों की मैच विनिंग पारी खेली और टीम को 3 विकेट से मैच जिता दिया।

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से डेविड वाॅर्नर पर लगातार हमला कर रहे हैं Mitchell Johnson, बड़ी वजह आई सामने

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?