शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास, Asian Games में यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनी पहली भारतीय क्रिकेटर
शैफाली वर्मा ने मलेशिया के खिलाफ मैच में 39 गेंदों में चार चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली।
अद्यतन - Sep 21, 2023 2:08 pm

आज यानी 21 सितंबर को Asian Games 2023 का शानदार मुकाबला भारत और मलेशिया के बीच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश की वजह से यह मैच पहले 15-15 ओवर का रखा गया लेकिन दूसरी पारी के दौरान फिर बारिश की वजह से यह मैच रद्द कर दिया गया। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
शैफाली वर्मा पहली भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ मैच में 39 गेंदों में चार चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने मलेशिया टीम की किसी भी खिलाड़ी को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। शैफाली वर्मा ने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। उन्होंने यह उपलब्धि मैच के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल की। Winifred Duraisingam की फुल गेंद पर उन्होंने कड़ा प्रहार किया और छक्का जड़ा।
The moment Shafali Verma created history, she becomes first Indian to score a fifty in Asian Games.
– Shafali Verma created history, The Star! pic.twitter.com/TUcK6yW9mT
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 21, 2023
बारिश की वजह से यह मैच हुआ रद्द
खराब मौसम की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था। मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में दो विकेट होकर 173 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 5 चौके की मदद से 27 रनों की शानदार पारी खेली।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 गेंदों में 6 चौकी की मदद से 47* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 7 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 21* रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में मलेशिया महिला टीम सिर्फ दो गेंदें ही बल्लेबाजी कर पाई जिसके बाद बारिश ने फिर आकर मुकाबले में खलल डाली। शैफाली वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी से कई लोग काफी खुश है।
भले यह मैच रद्द हो गया हो लेकिन भारतीय टीम आने वाले मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेलेगी। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उनके खिलाफ कौनसी टीम मैदान पर उतरेगी?’