जका अशरफ के हटने के बाद शाह खावर पीसीबी के अंतरिम प्रमुख नियुक्त हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

जका अशरफ के हटने के बाद शाह खावर पीसीबी के अंतरिम प्रमुख नियुक्त हुए

शाह खावर अब पीसीबी चुनाव तक कार्यभार संभालेंगे, जो एक महीने के भीतर होने वाले हैं।

Shah Khawar and Zaka Ashraf (Image Credit- Twitter)
Shah Khawar and Zaka Ashraf (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल मचा हुआ है। हाल ही में जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने पीसीबी के प्रबंधन समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं आज पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है कि PCB ने बुधवार 24 जनवरी को अपने चुनाव आयुक्त शाह खावर (Shah Khawar) को अपना नया अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया है।

क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में कार्यभार संभालने के बाद PCB के COO सलमार नसीर, निदेशकों और अन्य कर्मचारियों ने खावर (Shah Khawar) का स्वागत किया। शाह खावर (Shah Khawar) अब पीसीबी चुनाव तक कार्यभार संभालेंगे, जो एक महीने के भीतर होने वाले हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,’पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वकील और पीसीबी के चुनाव आयुक्त शाह खावर ने पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।’

नियुक्त के बाद शाह खावर का बयान

वहीं अपनी नियुक्ति के बाद शाह खावर (Shah Khawar) ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीसीबी के संरक्षक श्री अनवर उल हक कक्कड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी जल्द से जल्द स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव कराना होगा।’

आपको बता दें कि 2021 में एहसान मणि के बाद से किसी भी पीसीबी चीफ ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। रमीज राजा ने 15 महीने (सितंबर 2021 – 22 दिसंबर) तक कार्य किया, जबकि नजम सेठी (दिसंबर 2022 – जून 2023) और जका अशरफ (जुलाई 2023 – जनवरी 2024) भी एक साल से कम समय तक अपनी सेवा दे सकें।

वनडे वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि शाहीन की अगुवाई में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 1-4 से शिकस्त मिली।

ये भी पढ़ें-  U19 विश्व कप 2024 : आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ICC ने बांग्लादेशी गेंदबाज मारुफ मृधा को लगाई फटकार

close whatsapp