जानें आखिर क्यों शाहरुख खान को Virat Kohli को कहना पड़ा 'दामाद'? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानें आखिर क्यों शाहरुख खान को Virat Kohli को कहना पड़ा ‘दामाद’?

सोशल मीडिया के माध्यम से शाहरुख ने कही ये बात

ShahRukh Khan and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
ShahRukh Khan and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

जिस तरह क्रिकेट के किंग पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं तो उसी प्रकार बाॅलीवुड के किंग शाहरुख खान हैं। गौरतलब है कि इस समय शाहरुख खान की नई फिल्म जवान का क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने कुछ ही समय में कमाई के मामले में नई रिकाॅर्ड बना लिए हैं।

दूसरी ओर, शाहरुख खान जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वह एक्स पर #AskSRK के तहत फैंस के सवालों के जबाव देते हुए आते हैं। तो वहीं जब एक्स पर एक जेयुल नाम के यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि सर विराट कोहली को लेकर कुछ कहिए, क्योंकि हर एक दिन हम देखते हैं कुछ वाॅर पोस्ट। जवान की स्टाइल में कोहली को लेकर कुछ कहिए।

तो इस यूजर को शाहरुख खान जबाव देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर विराट कोहली को टैग करते हुए लिखते हैं- मैं कोहली से प्यार करता हूं। वह मेरे अपने जैसे हैं और मैं हमेशा उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं…भाई दामाद जैसा है हमारा।

देखें शाहरुख खान की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको विराट के बारे में बताएं तो वह अब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं शाहरुख खान जल्द ही फिल्म Dunki में नजर आने वाले हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि जवान की सफलता के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: Shakib Al Hasan के कहने पर तमिम इकबाल के भाई को टीम मैनेजर के पद से हटाया गया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए