वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे है शाहीन अफरीदी और हसन अली - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे है शाहीन अफरीदी और हसन अली

आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'नेट्स में आक्रामक गेंदबाजी।'

Pakistan Team (Pic Source-Instagram)
Pakistan Team (Pic Source-Instagram)

पाकिस्तान टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास किया है। इन दोनों ही गेंदबाजों को नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए देखा गया।

बता दें, अपने पिछले मुकाबले में इन दोनों ही गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी। अब अगर उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम लीग मुकाबले को जीतना बेहद ही जरूरी है।

आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘नेट्स में आक्रामक गेंदबाजी।’

यह रही वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

बता दें, पाकिस्तान ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल आठ मैच खेले हैं जिसमें से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने 90 रन लुटाए थे और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया था।

वहीं हसन अली ने 82 रन देकर एक विकेट झटका था। न्यूजीलैंड ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे जिसके जवाब में फखर ज़मान की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से DLS नियम के मुताबिक पाकिस्तान ने उस मैच को अपने नाम किया था। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों को अब अच्छी गेंदबाजी करनी बेहद जरूरी है वरना इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार झेलनी पड़ सकती है।

फिलहाल पाकिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। न्यूजीलैंड चौथे पायदान पर है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है। एक वजह यह भी है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा। अगर टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई तो वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए