शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी के लिए स्पीड गन को ठहराया जिम्मेदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी के लिए स्पीड गन को ठहराया जिम्मेदार

सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)
Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के नए टी-20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी के लिए स्पीड गन को दोषी ठहराया।

अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा स्पीड गन ने आश्चर्यजनक रूप से उनकी गति 132-133 किमी प्रति घंटे के आसपास दिखाई, जबकि वह आमतौर पर 140+ किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं।

उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो पहले तो हम खुद अगर बॉलिंग कर रहे थे, ना तो बोर्ड को देख रहे थे यार, ये सच में हम यही हैं? क्योंकि, पता ही नहीं चल रहा था, जो बॉडी शुरू से गेंदबाजी कर रही है और वह इतना जोर लगा के 132-33 पे आती है तो हम खुद ही हैरान हैं कि यार क्या पहले से ही कुछ तय हुआ है कि इस गति से ज्यादा नहीं होगा?

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफरीदी ने दो टेस्ट मैचों में 41.63 की औसत से आठ विकेट लिए थे और उन्हें सिडनी में अंतिम टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया था। जहां पहले टेस्ट मैच में उसे 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत दर्ज की। जबकि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत मिली।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच – 12 जनवरी, ऑकलैंड, सुबह 11:40 बजे से
  • दूसरा टी20 मैच – 14 जनवरी, हैमिल्टन, सुबह 11:40 बजे से
  • तीसरा टी20 मैच- 17 जनवरी, यूनिवर्सिटी ओवल, सुबह 5:30 बजे से
  • चौथा टी20 मैच- 19 जनवरी, क्राइस्टचर्च, सुबह 11:40 बजे से
  • 5वां टी20 मैच- 21 जनवरी, क्राइस्टचर्च, सुबह 5:30 बजे से

 

ये भी पढ़ें-  धनश्री वर्मा ने टीवी पर लगाया डांस का तड़का, तो युजी चहल का दिमाग भड़का

close whatsapp