T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की दिल दहला देने वाली हार पर बोले शाहीन अफरीदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की दिल दहला देने वाली हार पर बोले शाहीन अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी ने 21 साल की उम्र में ही सर गैर फील्ड सोबर्स ट्रॉफी और साल की सर्वश्रेष्ठ टी-20 व टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Shaheen Afridi
Shaheen Shah Afridi. (Photo by OLLY GREENWOOD/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शायद अपने करियर के सुनहरे दौर में जी रहे हैं जहां उन्होंने केवल 21 साल की उम्र में एक के बाद एक बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वास्तव में, 2021 उनके लिए सभी प्रारूपों में एक शानदार वर्ष था और उन्हें आईसीसी द्वारा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में भी चुना गया।

हालांकि 2021 में शाहीन के पास कई उपलब्धियां थीं, लेकिन ग्रुप चरणों में भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उसी टूर्नामेंट की बात करें तो प्रशंसकों को पता है कि पाकिस्तान ने मार्की इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और लीग चरण में बिना कोई मुकाबला हारे सेमीफाइनल में पहुंच गया था।

यह पूरा साल पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा रहा: शाहीन अफरीदी

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में उनकी यात्रा समाप्त कर दी, जहां मैथ्यू वेड ने अपनी टीम को जीत दिलाने के शानदार पारी खेली। शाहीन अफरीदी से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टी-20 वर्ल्ड में सेमीफाइनल में मिले हार को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया, भले ही उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

क्रिकबज्ज के शो में बातचीत के दौरान शाहीन अफरीदी ने कहा कि, “यह कठिन था। किस्मत हमारे साथ नहीं थी, हम ऐसा कह सकते हैं। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। शादाब ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की, फखर ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की।”

उन्होंने आगे कहा कि, “लेकिन कुल मिलाकर यह टूर्नामेंट और पूरा साल पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा रहा। आपने देखा होगा कि बहुत सारे ICC अवार्ड्स सभी एक ही स्थान पर आए हैं। एक टीम के तौर पर हमें इस साल भी काफी उम्मीदें हैं। बहुत सारे खेल आ रहे हैं, टेस्ट, एशिया कप, विश्व कप। हम इसके लिए तैयार हैं।

21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2018 में पाकिस्तान के लिए टी-20 से डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने वनडे और टेस्ट में भी डेब्यू किया था। वह अभी तक 86 टेस्ट, 53 वनडे और 45 टी-20 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं।

close whatsapp