भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
Shaheen Afridi ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के पहले उन्होंने किसकी सलाह ली थी?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था।
अद्यतन - Feb 5, 2024 4:11 pm

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने साल 2021 के दौरान यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस मैच में शाहीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी को बिखेर कर रखा दिया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।
यह पहली बार कोई मौका था, जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत पर जीत दर्ज की थी। इस ऐतिहासिक जीत में शाहीन ने भारत के खिलाफ केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट निकाले थे। तो वहीं अब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि उन्होंने इस मैच में खेलने से पहले किस खिलाड़ी से सलाह ली थी।
शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत के खिलाफ मिली इस यादगार जीत को याद करते हुए शाहीन अफरीदी ने ट्विटर स्पेस में एक चर्चा के दौरान शाहीन ने कहा- हमने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हराया था। 2021 का वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी यादगार था। मैंने लाला (शाहिद अफरीदी) को फोन किया और उनसे सलाह ली। हम शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के लिए मैच जीतना चाहते थे।
तो वहीं आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 57 रनों की पारी की बदौलत 151 रन बनाए थे। दूसरी ओर, जब पाकिस्तान टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया था।
मैन इन ग्रीन ने मैच में 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तो वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 68* और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 79* रनों की शानदार पारी खेली थी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो