Shaheen Afridi ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के पहले उन्होंने किसकी सलाह ली थी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shaheen Afridi ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के पहले उन्होंने किसकी सलाह ली थी?

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था।

Shaheen Shah Afridi (Photo Source: Twitter)
Shaheen Shah Afridi (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने साल 2021 के दौरान यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस मैच में शाहीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी को बिखेर कर रखा दिया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

यह पहली बार कोई मौका था, जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत पर जीत दर्ज की थी। इस ऐतिहासिक जीत में शाहीन ने भारत के खिलाफ केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट निकाले थे। तो वहीं अब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि उन्होंने इस मैच में खेलने से पहले किस खिलाड़ी से सलाह ली थी।

शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत के खिलाफ मिली इस यादगार जीत को याद करते हुए शाहीन अफरीदी ने ट्विटर स्पेस में एक चर्चा के दौरान शाहीन ने कहा- हमने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हराया था। 2021 का वर्ल्ड कप हमारे लिए काफी यादगार था। मैंने लाला (शाहिद अफरीदी) को फोन किया और उनसे सलाह ली। हम शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के लिए मैच जीतना चाहते थे।

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 57 रनों की पारी की बदौलत 151 रन बनाए थे। दूसरी ओर, जब पाकिस्तान टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया था।

मैन इन ग्रीन ने मैच में 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तो वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 68* और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 79* रनों की शानदार पारी खेली थी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?